मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक सड़कों पर गेहूं बोने लगे कांग्रेसी, पास जाकर लोगों को समझ आया माजरा

विदिशा में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, सड़कों पर गड्ढों की परेशानी का इस अंदाज में किया विरोध, अचरज में पड़े लोग.

CONGRESS STARTED SOWING WHEAT ON ROAD POTHOLES
अचानक सड़कों पर गेहूं बोने लगे कांग्रेसी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 8:28 AM IST

विदिशा : कभी कीचड़ में बैठकर, तो कभी नीम के पत्तों से धुआं कर, इन दिनों प्रदेश कांग्रेस अपने अनोखे प्रदर्शनों को लेकर चर्चा में रहती है. वहीं अब विदिशा से भी कांग्रेस का एक और अनोखा प्रदर्शन सामने आया है. शहर की बदहाल सड़कों को लेकर विदिशा कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. विदिशा-सांची मार्ग स्थित विवेकानंद चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गड्ढों में गेहूं बोकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी. यह सड़क विदिशा शहर का मुख्य प्रवेश मार्ग है बावजूद इसके, सड़क की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा और अब ये गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं.

गड्ढों से जनता त्रस्त

गौरतलब है कि यह सड़क जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, शासकीय गर्ल्स कॉलेज और खेल स्टेडियम से होकर गुजरती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के चलते गड्ढों और धूल-धक्कड़ से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है. दुर्घटनाओं की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इसकी के चलते कांग्रेस ने गड्ढों में गेहूं भरकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

सड़क के गड्ढों में गेहूं भरते कांग्रेसी (Etv Bharat)

कांग्रेस ने विरोध के साथ दी चेतावनी

गड्ढों में गेहूं भरकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद युवा कांग्रेस नेता विवेक ठाकुर ने कहा, '' शहर के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी रोजाना इसी रास्ते से गुजरते हैं, फिर भी गड्ढों की अनदेखी की जा रही है. आम जनता हादसों का शिकार हो रही है. यदि जल्द ही गड्ढों की मरम्मत नहीं की गई, तो कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन और तेज होगा और आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.'' युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि शहर की जनता ने सड़कों की मरम्मत के लिए बार-बार प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने जनता की आवाज को जोरदार तरीके से उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details