सीहोर/विदिशा।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में कहा " कोई गफलत में न रहे. सभी को तन- मन से जुटे रहने की जरूरत है. अपने मन में ये बात नहीं आने दें कि चुनाव एकतरफा हो रहा है. ऐसी सोच खतरनाक साबित हो सकती है. क्योंकि कांग्रेस के पास अभी भी अहम वोट बैंक है. और अगर बीजेपी के लोग ये सोचकर बैठ गए कि अब तो जीत ही रहे हैं तो बाद में पछताना पड़ सकता है. इसलिए सभी लोगों को मेहनत करने की जरूरत है.
ये न सोचें कि मुकाबला एकतरफा है
बता दें कि माना जा रहा है विदिशा लोकसभा सीट पर चुनाव एकतरफा हो रहा है. क्योंकि कांग्रेस की ओर से कोई भी नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था. बाद में प्रताप भानु को मैदान मे उतारा गया है. शिवराज सिंह को काफी मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है. इसीलिए पूर्व सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि सुस्त होकर बैठने से काम नहीं चलेगा. हमें मैदान में बराबर काम करने की जरूरत है. क्योंकि अति आत्मविश्वास का परिणाम अच्छा नहीं निकलता.
ये खबरें भी पढ़ें... |