विदिशा।विदिशा जिले के गंजबासौदा से 10 किलोमीटर दूर अंबा नगर चौराहे के पास मालवा बस अनियंत्रित होकर कंटेनर से भिड़ गई. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए. दो की हालत गंभीर है. घायलों को 108 एंबुलेंस से शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय भेजा गया, जहां इनका प्राथमिक उपचार किया गया. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको मेडिकल कॉलेज विदिशा के लिए रेफर किया गया है.
पुलिस और ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
शनिवार सुबह अंबा नगर चौराहे पर हुए बस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मौके पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया. इस दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई. ग्रामीणों के साथ पुलिस ने बस यात्रियों का रेस्क्यू किया. घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस से राजीव गांधी अस्पताल भेजा गया. यहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. यात्रियों को पैर, नाक, हाथ व सिर में चोटें आई हैं. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें विदिशा जिला अस्पताल के लिए भेजा गया.
ALSO READ : |