विदिशा: सिरोंज में किसानों ने बिजली कटौती को लेकर मंगलवार को चक्का जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों के किसानों ने पैर पकड़ लिए और नियमित रूप से बिजली की मांग करने लगे. सिरोंज बासोदा रोड पर परसोरा ग्राम के पास करीब 1 घंटा से अधिक समय तक प्रदर्शन चला. जिसमें इकोदिया, चंदढाना, बनिया ढाना, आजमनगर और परसोरा के किसान शामिल थे.
सिंचाई में हो रही है परेशानी
किसानों ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से उन्हें खेत में पलेवा के लिए बिजली नहीं मिल रही है, जिससे किसान परेशान हैं. किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी. इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार संजय चौरसिया, विद्युत विभाग के ग्रामीण ऐ ई राजीव रंजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. जिसके बाद किसान व कांग्रेस नेता सुरेंद्र रघुवंशी सहित प्रदर्शन कर रहे अन्य किसानों ने अधिकारियों के पैर पकड़ लिए और बिजली की मांग की.
किसानों के जिद के बाद अधिकारीयों को सड़क पर ही बैठकर किसानों से बात करनी पड़ी. अधिकारियों ने बिजली व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ. किसानों के प्रदर्शन के कारण 1 घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा. जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई.