विदिशा।श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय में मरीज व उनके परिजन बाहर से पीने का पानी ला रहे हैं. क्योंकि उन्हें अस्पताल में ठंडा पानी नसीब नहीं हो रहा हैं. गर्मी से परेशान होकर वे बीमार हुए और इलाज करवा रहे हैं. जिस जगह पानी की व्यवस्था है वहीं बगल में शौचालय है. बदबू और गंदगी की वजह से भी लोग यहां का पानी नहीं लेते. वहीं. अस्पताल स्टाफ के लिए बाहर से पानी के कैंपर आते हैं.
अस्पताल प्रबंधन मरीजों के परिजनों को बता रहा जिम्मेदार
वहीं, सिविल सर्जन डॉ.शिरीष रघुवंशी का कहना है "वाटर कूलर के पानी को मरीजों के परिजन नहाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. एक गार्ड को लोगों के पास मौजूद गुटका पाउच को निकालने के लिए ही तैनात किया है. उसके बावजूद जिला अस्पताल की गलियारों और लिफ्ट में लोग थूक रहे हैं. लिफ्ट के पंखे चोरी कर लिए गए हैं." उन्होंने लोगों को जागरूक करने की जरूरत पर जोर दिया. वहीं, मरीज मजबूर होकर 20 रुपये की एक बॉटल बाहर से खरीद कर ला रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |