विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा से होकर गुजरने वाले भोपाल-सागर हाईवे पर अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. अधिकारियों द्वारा एंबुलेंस चालकों को यहां होने वाले हादसों को लेकर हमेशा सचेत रहने को कहा जाता है. ताकि हादसे में घायल हुए व्यक्ति को समय पर उपचार मिल सके, लेकिन विदिशा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ऐसा बताया जा रहा है कि, सड़क हादसे में मारे गए एक व्यक्ति को लेने पहुंची एंबुलेंस खराब हो गई. एंबुलेंस चालक करीब 1 घंटे तक एंबुलेंस को ठीक करता रहा.
सड़क हादसे में हुई थी एक व्यक्ति की मौत
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को ग्राम खड़ी में एक कार ने बाइक सवार 55 वर्षीय भीकम सिंह दांगी को टक्कर मार दी थी. टक्कर लगते ही भीकम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक भीकम सिंह की मौत हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एबुंलेंस के पहुंचते ही उसका टायर फट गया. इसके बाद तकरीबन 1 घंटे तक एंबुलेंस चालक पहिया बदलने में जुटा रहा और शव सड़क पर ही पड़ा रहा.
ये भी पढ़ें: