देहरादून:उत्तराखंड बजट सत्र 2025 के पहले दिन संसदीय कार्यमंत्री और कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के बीच हुई नोकझोंक का मामला अब गरमाने लगा है. इस पर मदन बिष्ट का बयान सामने आया है. उन्होंने मानहानि का केस करने की बात कही है.
दरअसस, वर्तमान में उत्तराखंड का बजट सत्र चल रहा है. मंगलवार 18 फरवरी को सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई थी. संसदीय कार्यमंत्री ने विधायक पर सदन में शराब पीकर आने का आरोप लगाया था.
कांग्रेस विधायक का दावा-करूंगा मानहानि का दावा:संसदीय कार्यमंत्री द्वारा लगाए गए इन संगीन आरोपों को लेकर कल कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट को संज्ञान नहीं था, लेकिन आज जब उन्हें इस विषय में जानकारी हुई तो उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह बेहद गलत हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ संसदीय कार्यमंत्री द्वारा बेहद अभद्र व्यवहार किया गया और ऐसे दुत्कारा गया जैसे उनकी कोई इज्जत ना हो. मदन बिष्ट ने कहा कि वह भी एक विधायक जनप्रतिनिधि हैं. मंत्री भी विधायक से ही बन कर जाते हैं. उन्होंने कहा कि वह इस पर मंत्री के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे और सदन में भी इस विषय को उठाएंगे.