उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: रेड सिग्नल पर आगे निकलने की जल्दबाजी में ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा युवक, धक्का-मुक्की; FIR - सोशल मीडिया पर वायरल

वाराणसी ने सिगरा चौराहे पर यातायात कर्मी से गाली गलौज व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हेड कांस्टेबल की तहरीर पर पुरुष और महिला पर कार्रवाई हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 9:01 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

वाराणसी :जिले के सिगरा चौराहे पर गुरुवार की शाम यातायातकर्मी से मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद बाइक सवार युवक व युवती को थाने लाया गया. हेड कांस्टेबल चंद्रजीत यादव की तहरीर पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. प्रकरण के दौरान बीच चौराहे पर जमकर हंगामा हुआ.


वाराणसी के सिद्धगीरी बाग से सिगरा की ओर एक बाइक सवार युवक अपनी महिला मित्र के साथ जा रहा था. इस दौरान रेड ट्रैफिक सिग्नल होने के कारण गाड़ियां रोक दी गईं. आगे निकलने की जल्दबाजी में युवक अपनी कतार से दाहिनी तरफ बढ़ गया. इसके चलते आवागमन अवरुद्ध होते देख यातायातकर्मी ने आपत्ति जताई. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई, वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गालियां देते हुए युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हेड कांस्टेबल पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए युवक और युवती ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे यातायात विभाग के कर्मचारियों ने किसी प्रकार दोनों पक्षों को हटाकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया. वहीं सिगरा थाने पहुंचे हेड कांस्टेबल चंद्रजीत यादव ने दोनों के खिलाफ तहरीर दी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक जब्त कर ली. वहींं, दोनों पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


एसीपी ट्रैफिक विकास श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे थे. अपोजिट डायरेक्शन से आ रहे मोटर साइकिल सवार ने उनसे झगड़ा किया. दोनों को पकड़ कर संबंधित थाने लाया गया है. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई चल रही है. वहीं, सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह ने कहा कि हेड कांस्टेबल की तहरीर पर युवक एवं महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : नोएडा में आपसी विवाद में छात्रों ने जमकर चलाए लाठी-डंडे, सामने आया वीडियो

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में यूट्यूबर के साथ पड़ोसी ने घर पर की शराब पार्टी, मारपीट के दौरान मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details