रामनगर: उत्तराखंड में बीते चार दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि नदी-नालों से दूर रहे, लेकिन कुछ लोग पुलिस-प्रशासन की इन अपीलों को अनसुना कर उफनते नालों को पैदल और वाहनों से पार कर रहे है, जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ रहा है. ऐसे ही कुछ सोमवार को नैनीताल जिले के रामनगर में हुआ. यहां भी दो अलग-अलग बाइकों पर लोगों ने उफनते नाले को पार करने का प्रयास किया, लेकिन वो बीच नाले में ही फंस गए थे, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया.
ये पूरा मामला हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर बेलगड़ के पास का है. बेलगड़ के भारी बारिश के कारण नाला उफान पर आ गया था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि उफनते नाले को देखकर कुछ लोग उसे पार करने की हिम्मत नहीं कर रहे है और पानी के नीचे उतरने का इंतजार कर रहे है, लेकिन कुछ लोग जल्दबाजी दिखाते हुए नाले को पार कर रहे है. ऐसे ही बाइक सवार दो लोगों ने भी किया, लेकिन दोनों की बाइक बीच नाले में फंस गई.