उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यापारी नेता के बेटे से मारपीट का वीडियो आया सामने, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग - HALDWANI TRADERS SON ASSAULT

व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित के परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.

youth beaten in Haldwani Nainital
युवक के साथ मारपीट का वीडियो आया सामने (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2024, 8:32 AM IST

हल्द्वानी: शहर के एक व्यापारी नेता के बेटे के साथ मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों ने मारपीट की. मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल व्यापारी की तहरीर पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दोस्त के साथ मामा के घर गया था युवक: कोतवाली क्षेत्र के मटर गली रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी अतुल गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वो परिवार समेत मुखानी थाना क्षेत्र के जज फार्म में रहते हैं. बताया कि बीते दिनों उनका बेटा सम्राट अपने दोस्त यश साहू के साथ उसके मामा के घर मोरारजी नगर बरेली रोड गया था. इस दौरान उनका बेटा दोस्त के मामा घर की गली के बाहर फोन बात कर रहे थे, तभी वहां कुछ लोग पहुंचे और उनके बेटे के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट में बेटे को काफी चोटें आयी हैं.

शिकायत के बाद मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस: इस दौरान वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई और मौका पाकर हमलावर फरार हो गए. पूरे मामले में अतुल गुप्ता ने मंडी पुलिस चौकी में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.मंडी चौकी प्रभारी भुवन सिंह राणा का कहना है की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बता दें कि मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है. साथ ही युवकों में मारपीट किस बात को लेकर हुई इसे भी जुटाया जा रहा है.
पढ़ें-बाइक सवार युवकों ने की बस ड्राइवर की धुनाई, लात घूंसों से जमकर पीटा, CCTV में कैद घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details