सवाई माधोपुर : रणथंभौर टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को यहां की वाइल्डलाइफ का रोमांचक अनुभव होता है. हर साल लाखों पर्यटक देश-विदेश से रणथंभौर का भ्रमण करते हैं. शनिवार शाम को रणथंभौर भ्रमण पर गए पर्यटकों को एक रोमांचक दृश्य देखने को मिला. इस दौरान पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों ने बाघिन रिद्धि को एक कछुए का शिकार करते हुए लाइव देखा.
रिद्धि ने किया कछुए का शिकार : जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को पर्यटक जोन नंबर तीन में टाइगर सफारी पर गए थे. यहां उन्हें लेक एरिया में बाघिन रिद्धि दिखी. बाघिन ने कछुए को शिकार बना लिया, जब वह लेक किनारे बैठा था. कछुआ खतरे को भांपकर अपने शरीर की खोल में छिप गया और शांत रहा. बाघिन ने पहले कछुए को निहारा, फिर सूंघा और अंततः उसे शिकार बना लिया. बाघिन ने कछुए का शिकार झाड़ियों में ले जाकर किया. इस दृश्य को देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए और उन्होंने इस वाकये को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है.