जोधपुर : लूणी थाना पुलिस द्वारा शनिवार को एक बजरी के डंपर का पीछा करते समय डंपर द्वारा पुलिस की गाड़ी को साइड देने के बजाय उसके आगे आने से पुलिस की गाड़ी पलट गई. इस घटना में सब इंस्पेक्टर सुलोचना सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो पुलिस की गाड़ी के आगे लगे कैमरे का बताया जा रहा है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि तेज गति से पुलिस की जीप एक बजरी डंपर का पीछा कर रही है.
पुलिस की जीप जब डंपर के नजदीक पहुंचती है, तो डंपर चालक पुलिस को साइड देने के बजाय जानबूझकर पुलिस की गाड़ी के सामने आ जाता है. इससे पुलिस की तेज जीप डंपर के पिछले हिस्से से टकराकर पलट जाती है. वीडियो में साफ सुना जा रहा है कि जब पुलिस की जीप नजदीक पहुंची, तो सब इंस्पेक्टर सुलोचना चालक से कह रही थीं, "धीरे-धीरे", लेकिन तब तक डंपर चालक अचानक जीप के सामने आ गया और जीप उसके पिछले हिस्से से टकरा गई, जिससे जीप सड़क से नीचे उतरकर पलट गई.