राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस गाड़ी पलटने का वीडियो आया सामने, डंपर चालक ने जानबूझकर नहीं दी साइड - POLICE VEHICLE OVERTURNED

जोधपुर में बजरी के डंपर का पीछा करते समय पुलिस जीप पलटने के मामले में घटना का वीडियो सामने आया है.

police vehicle overturned
डंपर का पीछा करते समय पलटी पुलिस की जीप (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 17 hours ago

जोधपुर : लूणी थाना पुलिस द्वारा शनिवार को एक बजरी के डंपर का पीछा करते समय डंपर द्वारा पुलिस की गाड़ी को साइड देने के बजाय उसके आगे आने से पुलिस की गाड़ी पलट गई. इस घटना में सब इंस्पेक्टर सुलोचना सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो पुलिस की गाड़ी के आगे लगे कैमरे का बताया जा रहा है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि तेज गति से पुलिस की जीप एक बजरी डंपर का पीछा कर रही है.

पुलिस की जीप जब डंपर के नजदीक पहुंचती है, तो डंपर चालक पुलिस को साइड देने के बजाय जानबूझकर पुलिस की गाड़ी के सामने आ जाता है. इससे पुलिस की तेज जीप डंपर के पिछले हिस्से से टकराकर पलट जाती है. वीडियो में साफ सुना जा रहा है कि जब पुलिस की जीप नजदीक पहुंची, तो सब इंस्पेक्टर सुलोचना चालक से कह रही थीं, "धीरे-धीरे", लेकिन तब तक डंपर चालक अचानक जीप के सामने आ गया और जीप उसके पिछले हिस्से से टकरा गई, जिससे जीप सड़क से नीचे उतरकर पलट गई.

पुलिस गाड़ी पलटने का वीडियो (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें-Road Accident in Sirohi : ट्रक ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल

पहले भी हुआ हादसा : इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका एम्स में उपचार चल रहा है. थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि डंपर का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी बोरानाडा एसीपी जयप्रकाश अटल पिछले साल 24 मई को अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सालावास जा रहे थे. उसी दौरान बजरी से भरा डंपर चालक भगाकर ले गया. पीछा करने के दौरान डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगाए और एसीपी की गाड़ी को टक्कर मार दी. हालांकि, एयर बैग खुलने से एसीपी की जान बच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details