जयपुर :प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का एक बार फिर अनूठा अंदाज देखने को मिला है. बैरवा लोगों के बीच ढोल नगाड़े बजाते हुए और लोक गीतों पर झूमते नजर आए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो मंजीरे बजाते और झूमते नजर आ रहे हैं. उनके साथ अन्य लोग और कार्यकर्ता भी थिरकते नजर आ रहे हैं.
खुद को रोक नहीं पाए बैरवा :दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई थी. इसमें उप मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र फागी से नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष रामदयाल अपने कार्यकर्ताओं और जिला परिषद सदस्य रामरतन नासना के साथ उप मुख्यमंत्री के निवास पर बधाई देने पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ताओं की ओर से अनूठे अंदाज में उप मुख्यमंत्री का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया गया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री बैरवा भी अपने आप को रोक नहीं पाए और ढोल नगाड़े बजाते हुए लोकगीत गाए.
डॉ. प्रेमचंद बैरवा का अनूठा अंदाज (ETV Bharat) इसे भी पढ़ें.भाजपा के 24 में से 21 मंडलों के अध्यक्ष घोषित, नयन सुथार डूंगरपुर शहर अध्यक्ष
उप मुख्यमंत्री बैरवा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है बैरवा अपनों के बीच लोक कला और गीतों में झूम रहे हैं. उप मुख्यमंत्री के साथ कार्यकर्ता भी ढोल नगाड़े बजाते और लोक गीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई बुजुर्ग भी बैरवा के साथ खुशी में नाचते हुए नजर आए.
पहले भी ढोल नगाड़े बजाते दिखाई दिए हैं बैरवा :दूदू विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को लोक गीत और ढोल नगाड़े बजाना पसंद है. जब भी प्रेमचंद बैरवा को अपनों के साथ लोक गीत गाने का अवसर मिलता है तो वह पीछे नहीं हटते. पहले भी कई बार उप मुख्यमंत्री के वीडियो सामने आ चुके हैं, जहां वे लोक गीत गाते और ढोल नगाड़े बजाते हुए झूमते नजर आए हैं.