आगरा :ताजमहल का विवादों से पुराना नाता है. ताजमहल के तहखानों का मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा तो ताजमहल या तेजोमहालय के मामला कोर्ट में विचाराधीन है. बीते तीन दिन से आगरा में ताजमहल परिसर में पर्यटकों के लघुशंका टॉयलेट करने का मामला तूल पकड़े हुए है. जिससे हिंदूवादियों में आक्रोश है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर ताजमहल परिसर के शौचालय में पर्यटकों के नहाने और कपड़े बदलने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. जिससे ताजमहल की सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) में खलबली मची हुई है. ताजमहल के रखरखाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं, मगर एएसआई अधिकारी शौचालय में नहाने की घटना से साफ इनकार कर रहे हैं.
बता दें, ताजमहल के उद्यान में दो पर्यटकों का लघुशंका करने का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो पर्यटक लघुशंका करते दिख रहे हैं. जिससे हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने रविवार को हंगामा किया. गंगाजल और गाय के गोबर को लेकर पहुंचे. अब ताजमहल परिसर में रायल गेट की पूर्वी दिशा में बने शौचालय का एक वीडियो और एक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें शौचालय के अंदर पांच भारतीय पर्यटक लुंगी पहने खड़े हुए हैं. जिनमें से एक पर्यटक लुंगी बदल रहा है. फर्श पर कपड़े भी पड़े हैं.
ताजमहल की गरिमा के अनुरूप नहीं ये सब :टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने बताया कि साथी गाइड सुबह करीब 6:30 बजे विदेशी पर्यटकों को ताजमहल का दीदार कराने ले गया था. जब टूरिस्ट गाइड और विदेशी पर्यटक शौचालय गए तो देखा कि पर्यटक शौचालय में नहा रहे थे. इसे देखकर विदेशी पर्यटक भी हैरान रह गए. उन्होंने शौचालय के लिए इंतजार करना पडा था. वे शौचालय के अंदर गए और ये नजारा देखकर बाहर निकल आए. इसके बाद बिना टॉयलेट किए ही लौट गए. यह स्थिति ताजमहल की गरिमा के अनुरूप नहीं है.