राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के सैंपऊ में हवाई फायरिंग का वीडियो आया सामने, मामले की जांच में जुटी पुलिस - धौलपुर में फायरिंग से सनसनी

Firing case in Dholpur, धौलपुर के सैंपऊ पंचायत समिति के पूर्व सदस्य एवं उप प्रधान दुष्यंत बघेल के बड़े भाई दुर्गेश बघेल का हवाई फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है. पूरे मामले को लेकर सैंपऊ थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

हवाई फायरिंग
हवाई फायरिंग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 8:05 PM IST

हवाई फायरिंग की जांच जारी

धौलपुर.सैंपऊ पंचायत समिति के पूर्व सदस्य व उप प्रधान दुष्यंत बघेल के बड़े भाई दुर्गेश बघेल का पिस्टल के साथ फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है. 30 सेकंड के इस वीडियो में पूर्व पंचायत समिति सदस्य द्वारा पिस्टल से हवाई फायरिंग की जा रही है.

फायरिंग के इस वीडियो को लेकर सैंपऊ थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया सैंपऊ पंचायत समिति के उप प्रधान दुष्यंत बघेल के बड़े भाई एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य दुर्गेश बघेल के फायरिंग के आए सामने वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. 30 सेकंड के वीडियो के अंतर्गत एक युवक द्वारा पिस्टल से फायरिंग की जा रही है. थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

पढ़ें: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने आए लॉरेंस गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन वीडियो को उप प्रधान दुष्यंत बघेल के घर के अंदर का बताया जा रहा है. पूरा वीडियो 30 सेकंड का है.वीडियो में उप प्रधान दुष्यंत बघेल के बड़े भाई दुर्गेश बघेल हाथ में पिस्टल लेकर आगे पीछे टहलते दिख रहे हैं. इसके बाद आसमान में हवाई फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उप प्रधान दुष्यंत बघेल द्वारा मोबाइल से रील बनाई जा रही है. उप प्रधान और उनके बड़े भाई के बीच कुछ बातचीत भी हो रही है. हथियार लाइसेंसी है, या अवैध है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. पूरे मामले को लेकर सैंपऊ थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details