मंडी: आज का युग पल-पल नए बदलाव और तकनीक लेकर आ रहा है और उसका लोग भरपूर फायदा भी उठा रहे हैं. आज का दौर टेक्नॉलजी का है. ऐसे में कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जो सबको हैरान कर देते हैं और साथ ही नजर आता है कि आखिर कैसे टेक्नॉलजी बेहतर साबित हो सकती है. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है. जहां टेक्नॉलजी के जरिए दो अलग-अलग देशों में बैठे लोगों की दूरियां खत्म हो गई. मामला मंडी जिले का है. जहां एक दुल्हन की उसके विदेश में काम कर रहे दूल्हे से ऑनलाइन शादी हुई है.
वीडियो कॉल पर हुआ निकाह
दरअसल मंडी जिले के सुंदरनगर के डुगराई गांव की रहने वाली एक लड़की फहरीन का निकाह बिलासपुर के रहने वाले अदनान से तय हुआ था. अदनान तुर्की में जॉब करता है. दोनों के निकाह की तारीख तो तय हो गई थी, लेकिन निकाह की मुकर्रर तारीख के लिए अदनान को छुट्टी ही नहीं मिली और वो वापस अपने देश में नहीं आ पाया. जिसके बाद मंडी में दुल्हन के परिवार वालों ने बिलासपुर में दूल्हे के परिवार से बात की और 3 नवंबर को व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल के जरिए से दोनों की शादी करवाई गई.