कानपुर:शहर के बिठूर के नैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को लेकर तैयारियां काफी जोरों शोरों पर चल रही है. इसी कड़ी में सोमवार को इस्कॉन मंदिर में बलराम जयंती बड़े धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही कई विशेष उत्सव का आयोजन भी किया गया. पूरे मंदिर प्रांगण को आदि गुरु बलराम के आगमन पर आकर्षक पुष्पों से सजाया गया. वहीं, भगवान बलराम का फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया. जिसे देख भक्त भाव विभोर हो गए.
बलराम जयंती पर खास आयोजन:
बता दें कि, भगवान बलराम की जयंती पर इस्कॉन मंदिर में कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. भगवान बलराम को समर्पित भजन गाए गए. इस दौरान वैष्णो गीत और हरे कृष्ण महामंत्र के आध्यात्मिक तरंगों से पूरा मंदिर प्रंगरण और भक्त आनंदमय हो उठे. इस्कॉन मंदिर में बलराम पूर्णिमा के दिन ही श्री राधा कृष्ण झूलन यात्रा का समापन दिवस भी बड़े ही धूमधाम के साथ ही मनाया गया. यहां पर भगवान की झूलन यात्रा को भव्य रूप से विराम दिया गया. वही, मंदिर प्रांगण में भक्ति भाव में डूबे भक्तों ने भगवान को झूला झुलाया और प्रभु से प्रार्थना भी की.