छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल का विजय जुलूस, प्रचंड जीत के बाद जनता का किया अभिवादन - Lok Sabha elections 2024

रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को शहर में विजय जुलूस के जरिए लोगों का आभार जताया. बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के विकास उपाध्याय को प्रचंड मतों से हराया है. उसके बाद उन्होंने शुक्रवार को एक रैली निकालकर मतदाताओं को शुक्रिया कहा.

LOK SABHA ELECTIONS 2024
बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 14, 2024, 10:45 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 11:08 PM IST

बृजमोहन अग्रवाल का विजय जुलूस (ETV BHARAT)

रायपुर: रायपुर लोकसभा सीट के सियासी दंगल में बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने 575285 वोटों से जीत दर्ज की और कांग्रेस के विकास उपाध्याय को पटखनी दी. इस जीत के बाद से रायपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी गदगद है. शुक्रवार 14 जून को बृजमोहन अग्रवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर में विजय जुलूस निकाला और जनता का आभार जताया. इस विजय जुलूस की शुरुआत बिलासपुर रोड के मां बंजारी मंदिर रावाभाटा बीरगांव से हुई.

गाजे बाजे के साथ निकला जुलूस (ETV BHARAT)

बृजमोहन अग्रवाल का हुआ जोरदार स्वागत: इस विजय जुलूस में बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल का जोरदार स्वागत हुआ. जगह जगह लोगों ने उनका फूल माला से अभिनंदन किया. इस विजय जुलूस में रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी, रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत समेत तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल का स्वागत (ETV BHARAT)

देश के टॉप टेन विजयी सांसद में हैं बृजमोहन अग्रवाल: बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल देश के टॉप टेन विजयी सांसदों में हैं. उन्होंने रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 5 लाख 75 हज़ार 285 वोटों से पटखनी दी. बृजमोहन अग्रवाल की जीत से रायपुर सहित पूरे प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता उत्साहित हैं. इस विजय रैली में भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कहां हुआ रैली का समापन ?: विजय रैली और विजय जुलूस की शुरुआत बिलासपुर रोड स्थित मां बंजारी मंदिर से हुई. उसके बाद यह रावाभाटा होते हुए बीरगांव पहुंची और फिर गुढ़ियारी में इसका आगमन हुआ. उसके बाद फाफाडीह, नेमीचंद गली, बृजमोहन चौक, सिंधी स्कूल होते हुए यह आमापारा पहुंची. झूलेलाल मंदिर होते हुए पंडरी कपड़ा मार्केट के बाद जय स्तंभ चौक पर यह रैली समाप्त हुई.

साय मंत्रिमंडल में दो मंत्रीपद खाली, जानिए किसे मिलेगी एंट्री, रेस ऑफ मिनिस्टर्स में ये नाम शामिल ?

बृजमोहन अग्रवाल की अनदेखी भाजपा को पड़ न जाये भारी, कहीं विधानसभा उपचुनाव में हो न जाए खेला

''रायपुर लोकसभा सीट बड़ी मार्जिन से जीतेंगे'', प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने किया दावा

Last Updated : Jun 14, 2024, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details