छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ में लोकतंत्र की जीत, नक्सली हिड़मा के गांव में आजादी के सात दशक बाद वोटिंग - VICTORY OF DEMOCRACY IN NAXALGARH

मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा के गांव में आजादी के सात दशक बाद मतदान हुआ है.

VICTORY OF DEMOCRACY IN NAXALGARH
मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा के गांव में वोटिंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2025, 10:27 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 7:34 AM IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ के पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की मिसाल देने वाली खबरें और तस्वीरें आई है. सुकमा का कोंटा इलाका बेहद नक्सल प्रभावित इलाका है. यहां का पूवर्ती गांव मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा का गांव है. कई अरसे तक यहां पहुंच पाना शासन के लिए भी चुनौती थी. अब यह चुनौती खत्म हो चुकी है. नक्सली हिड़मा के गांव में फोर्स ने कैंप खोला और उसके बाद से वहां विकास कार्य पहुंच रहा है.

पूवर्ती में हुई वोटिंग: अब तो वहां चुनाव के दौरान वोटिंग भी हो रही है. आजादी के सात दशक बाद पूवर्ती गांव में 23 फरवरी को वोटिंग हुई है.सुदूर माओवाद प्रभावित इलाकों में पेंटाचिमली, केरलापेंदा, दुलेड़, सुन्नमगुड़ा और पूवर्ती जैसे सुदूर क्षेत्र के मतदाता निर्भीक होकर वोटिंग करते नजर आए.

सुकमा में लोकतंत्र की जीत (ETV BHARAT)
वोटरों की लगी लंबी लाइन (ETV BHARAT)

ग्रामीणों ने की वोटिंग: पहले ऐसा समय था कि ग्रामीण हिड़मा के नाम से लोग खौफ़ में आ जाते थे. वोट डालने के लिए अपने घरों से नहीं निकलते थे. आज इसी गांव के मतदाता पंचायत चुनाव के लिए बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेते नजर आए. उत्साह और उमंग के साथ महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं नवीन मतदाता मतदान करते दिखे. युवा जोगा मड़कामी, डोड्डी लालु, संतोष बोड़के, बड़दरस बोड़के और अन्य मतदाताओं ने वोट डाले.

बड़ी संख्या में पहुंचे वोटर्स (ETV BHARAT)

गांव में मतदान केंद्र खुलने से हम लोग बहुत खुश हैं. हम लोग अपने गांव में ही भयमुक्त माहौल में मतदान कर रहे हैं- जोगा मड़कामी, स्थानीय निवासी

लोगों ने की वोटिंग (ETV BHARAT)

गांव में पहली बार मतदान हो रहा है. गांव के विकास के लिए वोट करना आवश्यक है. पंचायत चुनाव को लेकर हम सब बहुत ख़ुश हैं-मड़कम नंदे, स्थानीय निवासी

नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार बस्तर में प्रयास कर रही है. बस्तर में नक्सलवाद खात्मे की ओर है. यहां लगातार फोर्स का ऑपरेशन चल रहा है. सुकमा सहित सम्पूर्ण बस्तर में लोकतंत्र की जीत हो रही है.

अमेरिका से निकाले गए भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा एक और विमान, जानें कितने प्रवासी वापस आए

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म, अब ग्राम सरकार के गठन की बारी

छत्तीसगढ़ में जहां भगवान राम ने काटा था वनवास, वहां हुई वोटिंग

Last Updated : Feb 24, 2025, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details