नई दिल्ली:शाहदरा जिला की कृष्णा नगर थाना पुलिस ने इलाके में चोरी की वारदात का अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को न्यू सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चुराई गई ज्वेलरी बरामद हुई है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान न्यू सीमापुरी निवासी रमजानी और हसीबुल के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि 23 मार्च को कृष्णा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रांति नगर एक्सटेंशन के एक मकान में चोरी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित ने बताया कि उसके घर का ताला तोड़कर 50 हजार कैश, 100 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी और 100 ग्राम सिल्वर ज्वेलरी की चोरी हुई है.
ये भी पढ़ें :पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने तीन को भेजा जेल
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें कुछ संदिग्ध पीड़ित के घर के पास फोन पर बातें करते नजर आए. इस खुलासे के बाद घटनाओं के वक्त सक्रिय मोबाइल डिटेल को खंगाला गया, जिसमें न्यू सीमापुरी का रहने वाले घोषित बदमाश रमजानी का मोबाइल घटना स्थल के पास सक्रिय पाया गया.
इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी के न्यू सीमापुरी स्थित घर में छापा मारा और उसे पकड़ लिया. आरोपी के घर से चुराई गई कुछ ज्वेलरी बरामद हुई है. आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी हसीबुल के साथ मिलकर चोरी की वारदात का अंजाम दिया है. हसीबुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से भी कुछ ज्वेलरी और चोरी में इस्तेमाल औजार बरामद हुआ है. आगे की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस घटना में उसका तीसरा साथी इमरान भी शामिल है. जिसकी तलाश की जा रही है. घटना के बाद से ही वह फरार है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में ड्रिंक करके गाड़ी चलाने वालों की संख्या बढ़ी, तीन महीनों में 22.50 परसेंट ज्यादा मिले केस