एसपी अनुराग आर्य ने दी जानकारी आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली बाइपास पर रात दो बजे प्रभारी निरीक्षक सिधारी योगेंद्र बहादुर सिंह और एसटीएफ के संयुक्त प्रयास से एक लाख का इनामी बदमाश जितेंद्र मुसहर पुलिस की गोली से घायल हो गया. आरोपी को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि यूपी एसटीएफ और सिधारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रात दो बजे आजमगढ़ जेल से हत्या, डकैती लूट सहित कई संगीन अपराध में लिप्त आजमगढ़ की जेल को फांदकर भागने वाला जितेन्द्र मुसहर रात के दो बजे भदुली बाईपास के पास मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया. जबकि, उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.
एसपी अनुराग आर्य ने बताया, कि एसटीएफ को जानकारी मिली की बदमाश आजमगढ़ जिले में किसी से मिलकर बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इस सूचना पर एसटीएफ टीम सिधारी पुलिस को साथ लेकर भदुली बाई पास पर उसका इंतजार करने लगी. तभी, पुलिस को दो लोग पैदल आते दिखायी दिये. पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जितेंद्र मुसहर घायल हो गया. जबकि उसका साथी फरार हो गया. पकड़े गये बदमाश जितेंद्र मुसहर पर एक लाख का इनाम घोषित था.
इसे भी पढ़े-सीसीटीवी से लैस घर में गला रेतकर ज्वैलरी कारोबारी और उसकी बेटी की हत्या, कमरे में मिलीं खून से सनी लाशें
तीन लोगों की हत्याकर किए थे लूटपाटःतरवां थाने के कालू सिंह के पुरा गांव में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में तीन लोगों की हत्या कर लुटपाट की घटना के मामले में जितेंद्र मुसहर आरोपी था. 18 अगस्त 2016 को रक्षाबन्धन के दिन खाना बनाने के उपरान्त खाना बनाने वाले कलछुल, चादर एवं गमछे की मदद से जेल की दीवार फांदकर अपने साथी चन्द्रशेखर और प्रकाश के साथ फरार हो गया था. जितेन्द्र मुसहर द्वारा अपने गैंग के साथ 21 मार्च 2012 जीयनपुर, कोतवाली अन्तर्गत जीवन ज्योति क्लीनिक के मालिक डॉ. विनोद यादव के घर डकैती की घटना के दौरान डॉ. विनोद यादव और उनकी पत्नी डॉ. संगीता यादव की हत्या की गई थी.
25 मार्च 2014 को ग्राम सोहनी थाना क्षेत्र केराकत, जौनपुर में डकैती के दौरान गृह स्वामी अगरतु एवं उनकी पत्नी जुवरा देवी की हत्या की गई थी. 21 मई 2014 को ग्राम मुलायम नगर, थाना फेफना बलिया में डकैती की घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौके पर हत्या एवं दो महिलाएं गम्भीर रूप से घायल को गई थी. इसी तरह से गाजीपुर और बिहार में भी कयी जघन्य घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
यह भी पढ़े-पुलिस अभिरक्षा में युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप