दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज से शुरू हो रहा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, 80 से ज्यादा देश ले रहे हिस्सा - UP International Trade Show 2024 - UP INTERNATIONAL TRADE SHOW 2024

UP International Trade Show: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे. इस ट्रेड शो में 80 से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन कल
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन कल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2024, 10:30 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 6:20 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी का सबसे बड़ा ट्रेड शो आज बुधवार से शुरू होगा. यह यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण है, जो 25 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा. ट्रेड शो का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे. ट्रेड शो में 80 से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं. इस ट्रेड शो में भारत के साथ वियतनाम साझेदार देश के रूप में भाग लेगा.

एक्सपो मार्ट में यूपीआईटीएस 2024 की तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है. नोएडा डीएम मनीष वर्मा के मुताबिक, पिछले संस्करण की तुलना में यह संस्करण बड़ा होने वाला है. पहुंच, व्यवसाय और संभावनाओं के मामले में इसकी बड़ी आकांक्षाएं हैं. बाजार के लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर रखा है. मेले में भाग लेने के लिए बहुत सारे एक्जीबिटर अलग-अलग जगहों से आ रहे हैं. इसके साथ ही ट्रेड शो में बहुत सारे विभागों के यहां पर स्टॉल लगेंगे. बहुत सारे कल्चरल प्रोग्राम्स भी प्लान किए गए हैं.

पिछले संस्करण की तुलना में यह संस्करण बड़ा होने वाला है: नोएडा डीएम मनीष वर्मा (ETV BHARAT)

डीएम का कहना है कि इस ट्रेड शो में बहुत सारे उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो पूरे उत्तर प्रदेश में बनाए और निर्मित किए गए हैं, जिनकी वैश्विक बाजार में अपार संभावनाएं हैं. इससे यूपी सरकार की "एक जिला एक उत्पाद" की पॉलिसी को बढ़ावा मिलेगा. सरकार की इस पॉलिसी के तहत यूपी के सभी जिलों के संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का कल उपराष्ट्रपति धनखड़ करेंगे उद्घाटन, डेढ़ लाख लोगों ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (ETV BHARAT)

एक्सपोमार्ट में आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक बसों की तैनातीःयूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लोगों को वेन्यू तक आसान आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक बसों को तैनात किया गया है. साथ ही ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों तैयार किए गए हैं.

यूपी का सबसे बड़ा ट्रेड शो (ETV BHARAT)

पहली बार 2023 में हुआ था आयोजितः यूपीआईटीएस पहली बार 2023 में आयोजित किया गया था. दूसरे संस्करण का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर 2024 तक इंडिया एक्सपोमार्ट में होगा. पहले संस्करण में 500 से ज्यादा विदेशी खरीदारों सहित 70000 घरेलू खरीदारों को आकर्षित किया और कुल मिलाकर 3 लाख से अधिक आगुंतकों को आकर्षित किया.

ये भी पढ़ें:

  1. इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान, इन रूट्स से बचकर न‍िकलें
  2. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में गाजियाबाद के उद्योग भी लेंगे हिस्सा, नजर आएंगे इंजीनियरिंग गुड्स
  3. ग्रेटर नोएडा में होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण, सरकार और प्रशासन की कवायद शुरू
Last Updated : Sep 25, 2024, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details