कानपुर :उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज कानपुर आ रहे हैं. वह करीब 4 घंटे तक शहर में रहेंगे. वह दिल्ली से चलकर सीधे चकेरी एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 2:00 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से 2.30 बजे सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल पहुंचेंगे. यहां करीब 1 घंटे तक वह लोगों के बीच रहेंगे. इसके बाद आईआईटी कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं शहर में डायवर्जन की व्यवस्था को भी लागू किया गया है. डायवर्जन की ये व्यवस्था रविवार दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक लागू रहेगी. इसके साथ ही जिन जगहों पर डायवर्सन की व्यवस्था लागू की गई है, वहां पर भारी वाहनों के आगमन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. नो एंट्री पास वाले वाहनों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
आइए जानते हैं किन जगहों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन:
- मंधना से कल्याणपुर गुरुदेव चौराहे की ओर आने वाले वाहन, समस्त प्रकार के कमर्शियल वाहन मंधना से यश कोठारी चौराहा से गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- रामादेवी चौराहे से टाटमिल चौराहे से होते हुए जरीब चौकी की ओर जाने वाले वाहन रामादेवी से सीधे जीटी रोड होते हुए टाटमिल नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन श्याम नगर चौराहे से यशोदा नगर बाईपास से दाहिने किदवई नगर होते हुए टाटमिल जा सकेंगे.
- महाराजपुर की ओर से आने वाले वाहन अहिरवां से सर्विस लाइन होते हुए सीधे रामादेवी चौराहे पर ना आकर न्यू एयरपोर्ट चकेरी से फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- मेघदूत तिराहे से कोई भी वाहन वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन बड़ा चौराहा, कारसेट, ग्वालटोली होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- रावतपुर तिराहे से कोई भी वाहन कंपनी बाग की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन रावतपुर से गोल चौराहा से बाएं थाना स्वरूप नगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- कंपनी बाग चौराहे से कोई भी वाहन वीआईपी रोड होते हुए मेघदूत तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कंपनी बाग चौराहे, राजीव पेट्रोल पंप से छः बंगलिया चौराहे से शनिदेव मंदिर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
यहां पर होगी पार्किंग की व्यवस्था
- वीआईपी पार्किंग: जयपुरिया स्कूल चार नंबर गेट के पास.
- अतिथि पार्किंग: जयपुरिया स्कूल कैंपस के अंदर.
- मीडिया/ पुलिस पार्किंग जयपुरिया स्कूल गेट नंबर 2 के सामने बंगला नंबर 68 की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनों ओर.
- बस पार्किंग: सुभाष चंद्र बोस मार्ग पर.