भोपाल.मौसम विभाग ने सोमवार शाम के अपने बुलेटिन में मध्यप्रदेश के पश्चिमी जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 8-9 जुलाई के बीच और 11 जुलाई को मध्यप्रदेश के 20 जिलों में अति भारी बारिश होने का अनुमान है. मॉनसून के दो नए सिस्टम एक साथ एक्टिव होने से प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश देखने को मिलेगी.
एमपी के इन जिलों में अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी मध्यप्रदेश में अति भारी बारिश होगी. ऐसे में टीकमगढ़, सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बुरहानपुर, खरगोन, सिवनी, जबलपुर, शाजापुर, राजगढ़, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां और निवाड़ी समेत कई जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में कहीं-कहीं मध्यम व हल्की बारिश की संभावना भी है.
दो दिनों में इतनी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 8 जुलाई को पश्चिमी मध्यप्रदेश में 2.5 इंच से 4.5 इंच और 11 जुलाई को 4.5 इंंच से 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई जिले जलमग्न हो सकते हैं.
पूर्वी मध्यप्रदेश में 10 व 11 जुलाई को भारी बारिश
मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्यप्रदेश के साथ पूर्वी मध्यप्रदेश के लिए भी अलर्ट जारी किया है. लेटेस्ट बुलेटिन के मुताबिक 10 व 11 जून को पूर्व मध्यप्रदेश में 2 इंच से लेकर 8 इंच तक बारिश हो सकती है. यानी कुल मिलाकर 8 जुलाई से 11 जुलाई तक प्रदेश में अति भारी बारिश होने का अनुमान है. यही वजह है कि मौसम विभान ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.