रायपुर:छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज भी भारी बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. कुछ इलाके ऐसे हैं जहां बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 15 दिनों से प्रदेश में मानसून एक्टिव है. लगभग हर इलाके में अच्छी बारिश हो रही है. इससे पहले मंगलवार को 15 जगहों पर भारी बारिश और 3 जगहों पर बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. जिसमें सबसे ज्यादा बालोद में ही 16 सेंटीमीटर बारिश हुई.
बालोद में अति वृष्टि:बालोद में अब तक 595.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जबकि इस समय का औसत 421.6 मिलीमीटर है. बालोद में लगातार बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. नदी नाले उफान पर है. दर्जनभर स्कूलों में पानी भर गया है. कई जगह बस स्टैंड स्वीमिंग पूल बन गए हैं. निचली बस्तियों में पानी भर गया है. तीन दिन की बारिश में 2 लोगों की मौत हो गई. 3 साल का बच्चा नाले में बह गया जिसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है.