हल्द्वानी:उत्तराखंड में आगामी 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिसे लेकर निर्वाचन आयोग सभी तैयारियां मुकम्मल करने में जुट गया है. इस बार आयोग निर्वाचन ड्यूटी में कुछ अधिकारियों और पोलिंग पार्टियों के साथ ईवीएम मशीन को लाने और ले जाने वाली गाड़ियों की निगरानी जीपीएस सिस्टम से करने जा रहा है. बताया जा रहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान व ईवीएम मशीन की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पहली बार यह काम किया जा रहा है.
हल्द्वानी के संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में जीपीएस लगाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. निर्वाचन विभाग की एफएसटी यानी फ्लाइंग स्क्वायड टीम (Flying Squad Team), एसएसटी यानी स्टेटिक सर्विलांस टीम (Static Surveillance Team) गाड़ियों में भी जीपीएस सिस्टम लगाया गया है.
इसके अलावा 106 सेक्टर मजिस्ट्रेट गाड़ियों में 60 जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं. जबकि, 49 जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में 15 में जीपीएस सिस्टम लगाने की कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, बाकी गाड़ियों में भी जीपीएस लगाने की कार्रवाई की जा रही है. मतदान स्थल को रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों और ईवीएम मशीन को ले जाने वाली गाड़ियों में भी जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे.