राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: वाहन चोर गैंग का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, 1 कार और 18 बाइक बरामद

जयपुर में पुलिस ने एक वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. 1 कार समेत 18 बाइक बरामद.

वाहन चोर गैंग का खुलासा
वाहन चोर गैंग का खुलासा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

जयपुर :शहर की बजाज नगर थाना पुलिस और एडीसीपी ईस्ट की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक कार और 18 मोटर साइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी विश्राम मीणा उर्फ राजकुमार मीणा, चेतराम मीणा, शैलेश मीणा और मोहन बैरवा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी विश्राम मीणा को रंगे हाथ वाहन चोरी करते हुए पकड़ा. विश्राम मीणा अंतरराज्यीय वाहन चोर है. विश्राम मीणा के खिलाफ करीब 37 चोरी के मामले दर्ज हैं. आरोपी मोहन बैरवा बाइक मिस्त्री का काम करता है जो चोरी के वाहनों के पार्ट्स निकालकर बेचता था.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी के मुताबिक क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में और एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. पुलिस की टीमों ने दिन रात कई थाना इलाकों में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए. आवारा घूमने वाले बदमाशों के फुटेज के आधार पर मुखबिर से सूचना प्राप्त की गई. तकनीकी सहायता से भी जानकारी जुटाई गई. ट्रेडिशनल पुलिसिंग के माध्यम से वाहन चोरों को चिह्नित किया गया.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-बूंदी में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 23 मोटरसाइकिल के साथ 6 गिरफ्तार - Bike Theft Gang Busted

चोरी की कार बेचने की फिराक में थे आरोपी : पुलिस की टीम ने वाहन चोर विश्राम उर्फ राजकुमार मीणा को पकड़ने में सफलता हासिल की. आरोपी विश्राम अपने साथियों के साथ कानोता रोड पर एक बिना नंबर की कार को बेचने की फिराक में घूम रहा था. पुलिस ने मुख्य आरोपी विश्राम उर्फ राजकुमार मीणा, चेतराम मीणा, शैलेश मीना और मोहन बैरवा को पकड़कर पूछताछ की. आरोपियों के पास कार के कागजात नहीं पाए गए. पूछताछ करने पर कार चोरी की बताई, जिसे बेचने की फिराक में घूम रहे थे. आरोपी विश्राम मीणा ने पूछताछ करने पर चोरी की मोटरसाइकिल अपने किराए के मकान में खड़ी होना बताया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू की. आरोपियों से पूछताछ में कई मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ.

पुलिस ने आरोपियों की कब्जे से चोरी की एक कार और 18 मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपियों ने जयपुर के मालवीय नगर, जवाहर नगर, खोह-नागोरियान, बजाज नगर, शिप्रा पथ, विधायकपुरी, शिवदासपुरा और दौसा कोतवाली समेत कई थाना इलाकों से कई दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है. आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब पीने और स्मैक का नशा करने के आदी हैं. नशा करने के लिए मोटरसाइकिल और चौपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी मोहन बैरवा मोटरसाइकिलों के पार्ट्स खोलकर बेचने का काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details