दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, लोग बोले- घर चलाने में हो रही दिक्कत - VEGETABLE PRICES INCREASE IN DELHI

-दिल्ली में सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने लोगों का बिगाड़ा बजट. -महिलाएं कम सब्जियां खरीदने को मजबूर.

सब्जियों ने बिगाड़ा बजट
सब्जियों ने बिगाड़ा बजट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 7:50 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में इन दिनों सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. कुछ सब्जियां 50 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रही हैं, तो मिर्च और टमाटर के दाम 50 से 80 रुपये प्रति किलो के बीच हैं. इस बढ़ोतरी ने घरेलू बजट पर बुरा असर डाला है, जिससे महिलाएं कम सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं. दिल्ली की महरौली मंडी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. सब्जियों के बढ़ते दामों के कारण, मंडी में आने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है.

दामों की बात करें तो वर्तमान में मटर 110 से 130 रुपये किलो, लहसुन 500 रुपए किलो, अदरक 400 किलो, मशरूम 200 किलो, शिमला मिर्च 50 रुपये किलो, आलू 40 से 50 रुपये किलो, प्याज 50 से 60 किलो, टमाटर 50 से 60 किलो, नींबू 100 रुपए किलो, पालक 40 से 50 रुपये किलो, सरसों 40 से 50 रुपये किलो, पत्ता गोभी 50 रुपये किलो, मेथी 50 रुपये किलो और फूल गोभी 60 से 70 किलो बिक रहा है.

दिल्ली में सब्जियों की कीमतें आसमान पर (ETV Bharat)

हरी सब्जी के भी दाम बढ़े-दुकानदार पुवाला सिंह ने कहा कि सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम बहुत ज्यादा बढ़े हुए हैं, जिससे खरीददार भी नहीं आ रहे हैं. इन दिनों में सब्जियों का रेट कम होता है, लेकिन वर्तमान में हरी सब्जियों के भी दाम बढ़े हुए हैं. फूलगोभी 70 किलो, शिमला 60 से 70 रुपए किलो, मशरूम ₹200 किलो, बढ़े दामों के चलते ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं. आलू ₹50 किलो, प्याज ₹70 किलो. उन्होंने कहा कि महंगाई के चलते दुकानदारी बहुत कम हो रही है, जो कि चिंता का विषय है.

सब्जियां 500 और 400 रुपए प्रति किलो (ETV Bharat)

लोगों ने की अपील:सब्जी खरीदने आई नाजरा खातून ने कहा कि सब्जियों के दाम बहुत बढ़ गए हैं. सरकार को गरीब भी ध्यान देना चाहिए. घर चलाने में बहुत दिक्कत हो रही है. उनके अलावा शंकर नामक व्यक्ति ने कहा कि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है, गरीब आदमी कहां जाएगा? हर सब्जी, 60 रुपये किलो के करीब बिक रही है. मंडी में तो फिर भी सब्जी सस्ती हैं, बाहर अधिक महंगी बिक रही है.

महरौली मंडी में भी बढ़ी सब्जियों की कीमतें (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-क्या महंगा हो जायेगा रेस्टोरेंट में खाना... कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 16.5 रुपये बढ़ी

Last Updated : Dec 3, 2024, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details