नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली-एनसीआर में मानसून शुरू होने से पहले ही हरी सब्जियों के भाव आसमान छूना शुरू कर दिया है. नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर में सब्जी के रेट एक जैसा है. कोई भी सब्जी 60 रुपये किलो से काम नहीं है. वहीं, अधिकतम 500 रुपये किलो तक की सब्जी बिक रही है. दुकानदारों का मानना है कि 80 प्रतिशत बिजनेस पर मंहगाई का प्रभाव पड़ा है.
आम लोगों का कहना है कि जहां वो सब्जियां किलो में खरीदा करते थे. वहीं अब वह सब्जियों को ग्राम में खरीदने लगे हैं. सब्जियों के बढ़ते दाम को लेकर जब नोएडा के एक सब्जी मार्केट में दुकानदारों से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि सब्जियों के अत्यधिक दाम होने के चलते ग्राहकों की संख्या में भी काफी कमी आई है. पिछले साल की तुलना में इस साल सभी सब्जियों के दाम 2 गुना से अधिक हो गए हैं. दुकानदार यह भी बताते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में सब्जियों के दाम घटने की जगह बढ़ भी सकते हैं.
हरी मिर्च खरीदने वालों के चेहरे हुए लाल:घर में कोई भी सब्जी बने हर सब्जी में हरी मिर्ची का प्रयोग किया जाता है, पर आज के समय में हरी मिर्च के दाम 160 रुपये किलो हो गए हैं. वहीं, टमाटर का दाम इस कदर बढ़ा है कि उसका कलर और अधिक लाल हो गया है और रेट 100 रुपये हैं. इसके साथ ही आलू भी अब 50 रुपये किलो बिक रहा है. चाय का टेस्ट बनाने वाली अदरक भी अब 280 रुपये किलो बिक रही है.
वहीं, करेला भी 80 रुपये किलो बिक रहा है. शिमला मिर्च देखने में भले ही हरि है, पर 120 रुपये किलो मिल रही है. मूली 80 रुपये किलो बिक रही है. सब्जी विक्रेता मनोज और रोहित के साथ ही ग्राहक आनंद बिष्ट ने बताया कि सब्जियों को खरीदने से पहले लोग उसके रेट पूछ रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ ग्राहक ऐसे भी है जो सब्जियों के दाम पूछ कर चले जाते हैं.