जींद/भिवानी/चरखी दादरी: मार्केट फीस में बढ़ोतरी के विरोध में आढ़तियों ने हरियाणा की सब्जी मंडियां अनिश्चितकालीन के लिए बंद करने का ऐलान किया है. आढ़तियों का साफ कहना है कि जब तक मार्केट फीस की बढ़ोतरी का फैसला सरकार वापस नहीं लेगी. तब तक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. इसकी के तहत शनिवार और रविवार को जींद, नरवाना, सफीदों, जुलाना की सब्जी मंडी बंद रही.
हरियाणा भर की सब्जी मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान: जींद में आढ़तियों ने लामबंद होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन और माशाखोर एसोसिएशन के आह्वान पर ये अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई है. इस कॉल के तहत भिवानी की सब्जी मंडी पूरी तरह से बंद रही. इस दौरान व्यापारियों और आढ़तियों ने सब्जी मंडी में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
क्या हैं सब्जी मंडी आढ़तियों की मांग? हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के राज्य उप प्रधान पुरुषोत्तम बुद्धिराजा ने कहा कि आढ़तियों और माशाखोरों से एडवांस मार्केट फीस जमा करवाना, उसमें 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी तथा हर वर्ष 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करना सब्जी मंडी व्यापारियों, माशाखोरों, किसानों और आम जनता के हितों पर कुठाराघात है. इससे व्यापार कमजोर और महंगाई बढ़ने का खतरा बढ़ गया है.