छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार के सोनाखान में वीर नारायण सिंह शहादत दिवस पर कार्यक्रम, कलेक्टर दीपक सोनी ने लिया जायजा - BALODABAZAR COLLECTOR DEEPAK SONI

बलौदाबाजार में 10 दिसंबर को वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे. सीएम विष्णुदेव साय भी पहुंच रहे हैं.

BALODABAZAR COLLECTOR DEEPAK SONI
कलेक्टर दीपक सोनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 6, 2024, 7:47 AM IST

बलौदाबाजार:शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर 8 से 10 दिसंबर तक प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बलौदाबाजार में इन्हीं कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने कलेक्टर दीपक सोनी गुरुवार को वीरभूमि सोनाखान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समारोह की सभी तैयारियों की गहन समीक्षा की. कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी तैयारी निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया.

सीएम विष्णुदेव साय करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण:शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोनाखान में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. शहीद वीर नारायण सिंह की भूमि और उनकी शहादत के प्रतीक के रूप में कई योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन भी सीएम करेंगे. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर दीपक सोनी अधिकारियों के साथ सोनाखान पहुंचे और अधिकारियों से कार्यों की तैयारी की जानकारी ली.

मुख्य मंच, पंडाल और शहीद स्मारक स्थल की तैयारियों की समीक्षा: कलेक्टर दीपक सोनी ने सबसे पहले मुख्य मंच, पंडाल और शहीद स्मारक स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सभी निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया कि किसी भी काम में देरी ना हो और स्थल का सौंदर्यीकरण भी अच्छी तरह से किया जाए. विशेष रूप से हेलीपैड की सुरक्षा और सुगम पहुंच सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो.

सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभागीय स्टॉल की व्यवस्था:कलेक्टर दीपक सोनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की होने वाली तैयारी का भी जायजा लिया. उन्होंने स्थल चयन, कलाकारों की सूची और कार्यक्रम के लिए उपयुक्त समय-सारणी बनाने की बात की. इसके साथ ही विभागीय स्टॉल लगाने की व्यवस्था की समीक्षा भी की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन स्टॉलों में विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए, साथ ही स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को भी प्राथमिकता दी जाए.

कलेक्टर ने अधिकारियों से ये भी कहा कि स्टॉल में लोगों के आवेदन लिए जाएं और उनका त्वरित समाधान किया जाए. जिससे कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा लाभ आम लोगों को मिल सके. इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था की दृष्टि से सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया.

सामाजिकजनों और पंचायत प्रतिनिधियों से समन्वय की अपील:कलेक्टर दीपक सोनी ने सामाजिकजनों और पंचायत प्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय स्थापित करने की अपील की, ताकि कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासन को सहयोग मिले. उन्होंने कहा कि यह दिन शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को सम्मान देने का दिन है, और सभी को मिलकर इस अवसर को विशेष बनाना है. इसके लिए सभी विभागों को आपस में तालमेल और सहयोग बढ़ाने की जरूरत है.

अतिथियों के आवास और भोजन की व्यवस्था:कलेक्टर सोनी ने विशेष रूप से बाहर से आने वाले अतिथियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिन पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, ऐसे में उनकी सुविधा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए.

शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत का सम्मान:इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत को याद करना और उनके बलिदान को सम्मानित करना है. हर साल 10 दिसंबर को जिले में यह आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. शहीद वीर नारायण सिंह के योगदान और बलिदान को न केवल जिले के लोग, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ राज्य में याद किया जाता है.

बलौदाबाजार में पांच सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, कलेक्टर दीपक सोनी का एक्शन
बलौदाबाजार जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत की संपत्ति कुर्क, हाई कोर्ट के आदेश पर एक्शन
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, सरेंडर नक्सलियों से करेंगे बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details