बलौदाबाजार:शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर 8 से 10 दिसंबर तक प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बलौदाबाजार में इन्हीं कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने कलेक्टर दीपक सोनी गुरुवार को वीरभूमि सोनाखान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समारोह की सभी तैयारियों की गहन समीक्षा की. कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी तैयारी निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया.
सीएम विष्णुदेव साय करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण:शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोनाखान में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. शहीद वीर नारायण सिंह की भूमि और उनकी शहादत के प्रतीक के रूप में कई योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन भी सीएम करेंगे. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर दीपक सोनी अधिकारियों के साथ सोनाखान पहुंचे और अधिकारियों से कार्यों की तैयारी की जानकारी ली.
मुख्य मंच, पंडाल और शहीद स्मारक स्थल की तैयारियों की समीक्षा: कलेक्टर दीपक सोनी ने सबसे पहले मुख्य मंच, पंडाल और शहीद स्मारक स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सभी निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया कि किसी भी काम में देरी ना हो और स्थल का सौंदर्यीकरण भी अच्छी तरह से किया जाए. विशेष रूप से हेलीपैड की सुरक्षा और सुगम पहुंच सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो.
सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभागीय स्टॉल की व्यवस्था:कलेक्टर दीपक सोनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की होने वाली तैयारी का भी जायजा लिया. उन्होंने स्थल चयन, कलाकारों की सूची और कार्यक्रम के लिए उपयुक्त समय-सारणी बनाने की बात की. इसके साथ ही विभागीय स्टॉल लगाने की व्यवस्था की समीक्षा भी की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन स्टॉलों में विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए, साथ ही स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को भी प्राथमिकता दी जाए.