Vastu Tips For Plants: वास्तु शास्त्र का आज के समय में बहुत ज्यादा महत्व है. कई लोग तो ऐसे हैं कि वास्तु के हिसाब से घर में सब कुछ सही करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. यहां तक की बड़े-बड़े घरों में भी तोड़फोड़ करवा देते हैं, जिससे वास्तु के हिसाब से सब कुछ सेट किया जा सके. वास्तु टिप्स में आज बात करेंगे ऐसे 5 पौधों की, जिन्हें घर में लगाते ही आपका जीवन, किस्मत सब कुछ बदल सकती है.
'ये 5 पौधे बदलेंगे किस्मत'
मनगवां के रहने वाले ज्योतिष आचार्यगृह वास्तु के विशेषज्ञ पं. शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि "वास्तु के अनुसार जीवन में खुशहाली लाने के लिए अगर ये 5 पेड़ घर में लोग लगा लेते हैं तो ये बहुत ही शुभ होता है. जिन 5 पेड़ों की बात कर रहे हैं उनमें तुलसी, शमी, मनी प्लांट, अपराजिता और स्पाइडर का पौधा है. इन सभी पौधों को वास्तु के मुताबिक सही दिशा में घर में लगाने से इसके कई फायदे होते हैं. या यूं कहें कि ये पौधे लोगों की किस्मत बदलने वाले होते हैं."
तुलसी का पौधा
वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा बहुत ही लाभदायक बताया गया है. ये घर से पूर्व, पश्चिम और उत्तर में होना चाहिए. यह हमेशा ऑक्सीजन देता है और यही वजह है कि ये घर की समस्त नेगेटिव ऊर्जा को नष्ट करता है. ध्यान रखें कि तुलसी का पौधा कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए.
शमी का पौधा
दूसरा है शमी का पेड़. ये घर के उत्तर या पूर्व में हो, घर से निकलते समय ये दाहिने ओर होना चाहिए. शमी का पेड़ वास्तु के हिसाब से घर के सही दिशा में लगाने से इसके कई लाभ होते हैं. जिसमें सबसे बड़ा लाभ है शनि का खराब प्रभाव रुकता है और धन का आगमन होता है.
मनी प्लांट का पौधा
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट नाम का ये पौधा सुख सुविधा धन आगमन वाला पौधा माना जाता है. ये शुक्र से संबंधित पौधा है और ये पौधा सौभाग्य को बढ़ाता है. ये पौधा घर के उत्तर दिशा में होना चाहिए.