रायपुर: वास्तु दोष होने पर घर में इसके कई अलग अलग लक्षण दिखने लगते हैं. जैसे घर को कोई सदस्य बार बार बीमार रहता है. कर्ज बढ़ रहा है. परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद हो रहा हो. उलझने बढ़ गई हो, तनाव बढ़ गया हो. बहुत ज्यादा सो रहे हैं, एक्टिव नहीं है. इस तरह के लक्षण दिखे तो घर में वास्तु दोष को बताया है.
घर में दिखे ये लक्षण तो समझ जाएं है वास्तु दोष, फिर क्या करें ? - Vastu Dosh
Vastu Dosh upay, Vastu Dosh Remedies, Vaastu defect घर में वास्तु दोष होने पर कई तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं. घर में अगर वास्तु दोष रहता है, तो परिवार पर कोई ना कोई विपत्ति या संकट आते रहता है. बीमारी, पैसे की कमी बनी रहती है. ऐसे में बिना देर किए वास्तु शास्त्री से मिलकर इसका समाधान निकालने की कोशिश करें. लेकिन घर में ही कुछ बदलाव करके भी वास्तु दोषों को दूर किया जा सकता है.Vastu Tips
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 1, 2024, 11:19 AM IST
|Updated : Aug 3, 2024, 7:10 AM IST
घर की छोटी छोटी चीजों से हो सकता है वास्तु दोष: ज्योतिष और वास्तुविद पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया "वास्तु दोष के दूसरे लक्षणों में घर के नल में पानी टपक रहा हो, प्लंबर से उसे ठीक नहीं कराया, ऐसे में आप देखेंगे कि आपका कर्ज बढ़ता रहेगा. यदि घर के कोनों में बहुत सारा कचरा पड़ा हुआ है तो घर में बीमारी परेशानी और उलझन हमेशा बनी रहेगी. घरों में बहुत कम उजाला होने से घर के लोग आलसी हो जाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि साउथ वेस्ट में गड्ढा या कोई सीवरेज टैंक बना लेते हैं उससे भी परेशानी होती है. घरों में नॉर्थ ईस्ट पर सीढ़ियां बना दी जाती है, जिससे बहुत ज्यादा फाइनेंशियल प्रोबलम होती है."
वास्तु दोष दूर करने के उपाय:घर में टपक रहे नल को तुरंत ठीक कराएं. घर में कचरा ना रहने दें. खासकर कोनों को ज्यादा साफ रखना जरूरी है. साउथ वेस्ट में गड्ढा या सीवरेज टैंक को हटाकर नॉर्थ वेस्ट में बना लेना चाहिए. नॉर्थ ईस्ट पर सीढ़ियां ना बनाएं. घरों में भरपूर रोशनी आने दें. खास कर नार्थ ईस्ट में हल्के पर्दे लगाएं. घर के मालिक का बेडरूम साउथ ईस्ट ना रहकर साउथ वेस्ट में रखे. घर का गेट साउथ ईस्ट पर होने से इससे भी घर के लोगों में ज्यादा तनाव हो सकता है. घर के कुल देवता या देवी की पूजा नहीं होने से भी वास्तु दोष होता है. घर में ब्रम्ह स्थल बहुत ज्यादा ओवरलोड होने की वजह से से भी घर में बहुत ज्यादा परेशानी होती हैं. ऐसे में इन सब समस्याओं से निजात पाने के लिए एक बार किसी अच्छे वास्तु शास्त्री से वास्तु दोष का निवारण और कारण जान लेना चाहिए.