उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्वनाथ धाम के निर्माण के 3 साल पूरे, आज मंदिर में पूरे दिन रहेगा उत्सव और उल्लास का माहौल - KASHI VISHWANATH DHAM

विश्वनाथ धाम मंदिर परिसर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. बॉलीवुड सिंगर अभिजीत घोषाल देंगे प्रस्तुति.

विश्वनाथ धाम में हवन पूजा
विश्वनाथ धाम में हवन पूजा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 1:08 PM IST

वाराणसी :13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विश्वनाथ धाम के नए स्वरूप का लोकार्पण हुआ था. आज इस पवित्र धाम के नवनिर्माण के तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसे लेकर 10 दिसंबर से ही विविध आयोजन विश्वनाथ मंदिर में जारी है. शुक्रवार को भी मंदिर परिसर में कई आयोजन होने हैं. भव्य शोभायात्रा निकाली जानी है. विश्वनाथ धाम को भी सजाकर तैयार किया गया है. पूजा पाठ का सिलसिला लगातार जारी है.

शुक्रवार को पूरे हुए विश्वनाथ धाम के निर्माण के 3 साल (Photo Credit; ETV Bharat)

श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के नवीनीकरण के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन शुरू हुआ. इस ऐतिहासिक क्षण की शुरुआत विक्रमी संवत 2078 के मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि (10 दिसंबर 2024) से हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के नवीनीकरण का विधिवत लोकार्पण किया था. इस आयोजन की श्रृंखला में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जो 13 दिसंबर 2024 को पूरे होंगे.

यज्ञ अनुष्ठान के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने यजमान की भूमिका निभाई और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने समस्त सनातन समाज के सर्व कल्याण की कामना की. यह आयोजन न केवल काशी विश्वनाथ धाम के नवीनीकरण की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि समस्त भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है.

वहीं, श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित समस्त देव विग्रह का अभिषेक प्रातः काल शास्त्रों में वर्णित विधि से संपन्न किया जाएगा, दोपहर एक बजे वैदिक यज्ञ जयादी होम का आयोजन सर्व सनातन विजय की कामना के साथ वैदिक विधि से संपन्न किया जाएगा, मंदिर प्रांगण में चतुर्वेद परायण भी प्रारम्भ होगा. इसे सायंकाल तक संपन्न कर लिया जाएगा, सुबह 11 बजे से मंदिर चौक परिसर में मंदिर न्यास के अर्चकों एवं कार्मिकों इत्यादि के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं लघु उपचार शिविर का आयोजन शंकर नेत्रालय के सहयोग से किया जाएगा.

आज प्रदोष तिथि भी है अतः नंदी अभिषेक भी संपन्न किया जाएगा. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शिवार्चनम संध्या का आयोजन मंदिर चौक में अत्यंत भव्यता के साथ किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में काशी के संगीत कलाकार नीरज सिंह, प्रख्यात सितार वादक श्री देवव्रत मिश्र एवं प्रख्यात भजन गायक एवं बॉलीवुड सिंगर अभिजीत घोषाल अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा भगवान विश्वनाथ की आराधना करेंगे.

यह भी पढ़ें:काशी विश्वनाथ धाम नवनिर्माण के तीन साल: तीन दिन पहले शुरू हुआ आयोजनों का सिलसिला, ये है वजह

यह भी पढ़ें:श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ट्रस्ट का कार्यकाल समाप्त, नए अध्यक्ष व सदस्यों का होगा चयन

ABOUT THE AUTHOR

...view details