वाराणसी : नन्हे मुन्ने बच्चों के स्कूल में एडमिशन से लेकर बाकी किसी भी प्रक्रिया के लिए बर्थ सर्टिफिकेट का होना बेहद आवश्यक है. आधार कार्ड बनवाने में बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है. प्रॉपर्टी में नाम ट्रांसफर कराने, प्रॉपर्टी डिस्प्यूट या अन्य कई मामलों में मृत्यु प्रमाण पत्र अहम दस्तावेज है. डिजिटल युग में अब वाराणसी नगर निगम ने भी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों का ब्यौरा डिजिटल करने का निर्णय किया है. अभी यह दस्तावेज बड़े-बड़े गट्ठरों के रूप में मौजूद हैं.
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी नगर निगम में लगभग 2500 रजिस्टर हैं. इनमें लगभग ढाई लाख से तीन लाख के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों का ब्यौरा है. ऐसे सभी दस्तावेजों को अब डिजिटल किया जाएगा. 1955 से वर्ष 2020 तक के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों को सीएसआर फंड की मदद से डिजिटल करने का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए एक एजेंसी को काम दिया गया है. रजिस्टर को स्कैन करने की प्रक्रिया सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चलती है. एक दिन में 10 से 12 रजिस्टरों को स्कैन किया जा रहा है.