उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी की पहल : सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में होगी संस्कृत-तमिल शोध पीठ की स्थापना

दक्षिण और उत्तर भारत की संस्कृतियों को एकसूत्र में पिरोने के लिए वाराणसी स्थित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) की ओर से विशेष पहल की गई है. इस कड़ी में संस्कृत-तमिल शोध पीठ की स्थापना विश्वविद्यालय में की जाएगी. इससे तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंध प्रगाढ़ होंगे. साथ ही छात्र समृद्धशाली अतीत से रूबरू हो सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 9:50 AM IST

वाराणसी : वाराणसी स्थित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में दक्षिण और उत्तर को एकसूत्र में पिरोने के लिए एक विशेष कार्य होने जा रहा है. जिस तरह से 'काशी-तमिल संगमम' के आयोजन से दक्षिण और उत्तर भारत के लोगों ने एक दूसरे की संस्कृति को जानना-पहचानना शुरू किया है. ठीक उसी तर्ज पर शोध पीठ की स्थापना की जाएगी. जहां पर लोग इन संस्कृतियों के बार में जान सकेंगे. विश्वविद्यालय द्वारा इसके लिए 'संस्कृत-तमिल' शोध पीठ की स्थापना की जाएगी. कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा का कहना है कि तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों को और मजबूत किया जा सकेगा.


कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि भारत एक अनोखा राष्ट्र है, जिसका निर्माण विविध भाषा, संस्कृति, धर्म के तानों-बानों, अहिंसा और न्याय के सिद्धांतों पर आधारित स्वतंत्रता संग्राम तथा सांस्कृतिक विकास के समृद्ध इतिहास द्वारा एकता के सूत्र में बांधकर हुआ है. एक साझा इतिहास के बीच आपसी समझ की भावना ने विविधता में एक विशेष एकता को सक्षम किया है जो राष्ट्रवाद की एक लौ के रूप में सामने आती है. इस भविष्य में पोषित और अभिलषित करने की शृंखला में 'संस्कृत-तमिल' शोध पीठ की स्थापना करने का संकल्प है.


विद्यार्थियों और शिक्षकों को मिलेगा लाभ : काशी तमिल संगमम का उद्देश्य देश की दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन शिक्षा पीठों तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों की पुष्टि को और प्रगाढ़ बनाने की कोशिश रही है. इसी दृष्टि में संस्कृत-तमिल शोधपीठ की स्थापना का भी यही मुख्य उद्देश्य है. तमिल साहित्य में भी दुनिया के उत्कृष्ट साहित्य और वैज्ञानिक अन्वेषण संरक्षित हैं. जिनका संस्कृत भाषा से समन्वय स्थापित कर शोधपीठ की स्थापना से दोनों पक्षों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को नवीन ऊर्जा के साथ रोजाना नए नवाचार और अन्वेषण से समृद्ध ज्ञान का आदान-प्रदान होगा.

एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना का सम्मान : दोनों स्थानों के शिक्षकों और विद्यार्थियों का तालमेल भी जुड़ेगा. एक दूसरे की संस्कृतियों और आत्मिक भावनाओं का जुड़ाव होगा. इससे काशी तमिल संगमम, 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना का सम्मान बढ़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' अभियान को सफल बनाने और 'काशी तमिल संगमम' के उद्देश्य को लेकर भाषायी समन्वय स्थापित करने के अभियान के दौरान 'विश्वविद्यालय विकास समिति' की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान कुलपति ने 'संस्कृत-तमिल' शोध पीठ को लेकर चर्चा की.

यह भी पढ़ें : राज्यपाल ने दो विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किये, इन्हें यहां मिली जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें : सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय संरक्षित करेगा 900 साल पुरानी 95 हजार दुर्लभ पुस्तकें

ABOUT THE AUTHOR

...view details