उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में बीजेपी पार्षद को खुद साफ करना पड़ रहा सीवर, जानें वजह - Varanasi Nagar Nigam

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसदीय क्षेत्र (Varanasi Nagar Nigam) बनारस में एक बीजेपी पार्षद को खुद ही नाले नालियों की सफाई करनी पड़ रही है.

सीवर सफाई करते पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव.
सीवर सफाई करते पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 4:11 PM IST

बीजेपी पार्षद साफ कर रहे सीवर (Video Credit- ETV Bharat)

वाराणसी : आम बजट 2024 में सरकार ने 100 शहरों की सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भारी भरकम बजट जारी किया है. इसके पहले भी सरकार नगरीय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के तमाम दावे करती रही है. केंद्र की ओर से स्वच्छता अभियान पर करोड़ों का बजट खपाया गया है, लेकिन धरातल पर हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं. ऐसा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में सीवर व्यवस्था का हाल देख कर लगता है.

आलम यह है कि खुद भारतीय जनता पार्टी के पार्षद को हाथों में बांस बल्ली लेकर नालों की सफाई करनी पड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी हुकूलगंज क्षेत्र से पार्षद गुरुवार देर रात अपने क्षेत्र में सीवर सफाई करते दिखे. पार्षद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वाराणसी के हुकुलगंज वार्ड नंबर 11 में पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव गुरुवार रात खुद सीवर सफाई करने निकले. इसकी जानकारी जब अधिकारियों को हुई, तो उन्होंने तत्काल मौके पर ठेकेदारों को भेजा.

ठेकेदारों ने सफाईकर्मियों को लगाकर सफाई करवाई. भाजपा पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा वार्ड गलियों का वार्ड है. इसमें जो सीवर लाइन पड़ी हुई है. वह कई जगह से ध्वस्त हो गई है. शिकायत करने पर सीवर की सफाई हो रही है, लेकिन अगले दिन फिर सीवर जाम हो जाता है. पार्षद ने के जेई पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस पर ध्यान नहीं दे रही हैं.

वाराणसी नगर निगम के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि इस बारे में जानकारी हुई है. सीवर और नालों की सफाई के बाबत संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. इस समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : काशी में सावन की खास तैयारी, एक महीने नहीं खुलेंगी मांस की दुकानें, सिगरा में 40 करोड़ से बनेगा अंडरग्राउंड पार्किंग - Sawan 2024

यह भी पढ़ें : बनारस में प्लास्टिक को लेकर नगर निगम ने शुरू किया ये अनूठा अभियान - plastic use in banaras

ABOUT THE AUTHOR

...view details