उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगीत प्रेमियों को लुभाएगा बनारस का संगीत पार्क, मशहूर कलाकारों को होगा समर्पित - MUSIC PARK OF BANARAS

संगीत नगरी के रूप में फेमस वाराणसी को यूनेस्को ने सिटी ऑफ़ म्यूजिक घोषित किया है.

बनारस का संगीत पार्क
बनारस का संगीत पार्क (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 2:04 PM IST

वाराणसी : शहर के पार्कों को नया लुक देने के लिए नगर निगम वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार प्रयास कर रहा है. ऐसे में वाराणसी विकास प्राधिकरण है शहर के एक पार्क को बिल्कुल अलग और न्यू लुक थीम पर तैयार करने की प्लानिंग की है. वीडीए फातमान रोड स्थित वाराणसी विकास प्राधिकरण के पार्क को संगीत पार्क के रूप में डेवलप करेगा.

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने इस पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया है. स्थलीय निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को देखा. फ़ातमान रोड पर स्थित पार्क में वाराणसी विकास प्राधिकरण ने वाराणसी के कलाकारों को समर्पित एक स्थान का विकास किया जा रहा है. जिसके माध्यम से वाराणसी की कलात्मक उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा.

संगीत नगरी के रूप में फेमस वाराणसी को यूनेस्को ने सिटी ऑफ़ म्यूजिक घोषित किया था. वाराणसी ने उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान, गिरिजा देवी, पंडित राजन सजन मिश्र, पंडित किशन महाराज जैसे कलाकार विश्व दिए हैं. बिस्मिल्लाह खान की स्मृति में शहनाई का विशाल स्कल्पचर फातमान रोड पार्क में लगाया जाना प्रस्तावित है. साथ ही पार्क में वाराणसी के विभिन्न कलाकारों के विषय में सूचना एवं पट्ट लगाया जाएगा. इसके अतिरिक्त संगीत पार्क में लोगों के मनोरंजन हेतु एक ऐसे सेल्फी पाइंट का निर्माण किया जाएगा. जिसमें ऐसा प्रतीत होगा कि वह मंच पर वाद्य यंत्र के साथ बैठे हैं. संगीत पार्क में भारत के 8 प्रमुख शास्त्रीय नृत्य के स्कल्पचर भगवान नटराज की मूर्ति के साथ स्थापित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : संगीत नगरी ग्वालियर में बनेगा विश्व रिकॉर्ड, तानसेन समारोह के दौरान 1500 तबला वादक एक साथ देंगे प्रस्तुति - ग्वालियर में 24 दिसंबर से तानसेन समारोह

यह भी पढ़ें : संगीत नगरी में बना विश्व रिकार्ड, 1500 तबला वादों ने दी प्रस्तुति, CM का ऐलान-25 दिसंबर को मनेगा तबला दिवस - सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details