उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिगरा स्टेडियम में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे 1700 खिलाड़ी, CDO ने टेबल टेनिस में आजमाए हाथ - SIGRA STADIUM VARANASI

Sigra Stadium Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का उद्घाटन किया था.

सिगरा स्टेडियम में टेबल टेनिस खेलते खिलाड़ी.
सिगरा स्टेडियम में टेबल टेनिस खेलते खिलाड़ी. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 1:41 PM IST

वाराणसी :सिगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव द्वारा किया गया. प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी. जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल खेले जाएंगे और 1700 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता के पहले दिन ढाई सौ के आसपास बच्चे शामिल हुए. इस दौरान निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने टेबल टेनिस में हाथ आजमाए और करीब 5 मिनट तक टेबल टेनिस खेला.

सिगरा स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता. (Video Credit : ETV Bharat)

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता पूरे नवंबर में आयोजन की जा रही है. 31 खेलों का चार चरणों में आयोजन किया जा रहा है. काशी के सिगरा स्टेडियम में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लगभग 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कर प्रतिभाग किया है. प्रतियोगिता में अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग प्रतिभाग कर चुके है. अभी जोनल स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर की प्रतियोगिताएं शेष हैं. अनुमान है कि इस बार ढाई लाख से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. स्टेडियम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल्द ही किया गया है. सभी प्रतियोगिताओं के अंतिम चरण के मैच सिगरा स्टेडियम में खेले जाएंगे.


टेबल टेनिस की सेक्रेटरी एवं उत्तर प्रदेश सिलेक्शन कमेटी के सदस्य सरिता विश्वनाथ गोकर्ण ने बताया कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को बहुत ही अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं. यहां के खिलाड़ियों को अच्छे कोच मिल जाएंगे जिससे वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें. टेबल टेनिस में अंडर 11, 11-14, 14 -18, 18 - 40 एवं 40 वर्ष से अधिक आयु के महिला पुरुष खिलाड़ी शामिल हुए हैं.



यह भी पढ़ें : काशी में पीएम मोदी ने देर रात सिगरा स्टेडियम का किया निरीक्षण, देखी सुविधाएं - PM Modi Varanasi Visit

यह भी पढ़ें : 320 करोड़ का बनारस का सिगरा स्टेडियम; PM मोदी कर चुके उद्घाटन, चलाने वाली एजेंसी ही फाइनल नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details