वाराणसी :सिगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव द्वारा किया गया. प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी. जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल खेले जाएंगे और 1700 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता के पहले दिन ढाई सौ के आसपास बच्चे शामिल हुए. इस दौरान निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने टेबल टेनिस में हाथ आजमाए और करीब 5 मिनट तक टेबल टेनिस खेला.
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता पूरे नवंबर में आयोजन की जा रही है. 31 खेलों का चार चरणों में आयोजन किया जा रहा है. काशी के सिगरा स्टेडियम में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लगभग 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कर प्रतिभाग किया है. प्रतियोगिता में अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग प्रतिभाग कर चुके है. अभी जोनल स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर की प्रतियोगिताएं शेष हैं. अनुमान है कि इस बार ढाई लाख से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. स्टेडियम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल्द ही किया गया है. सभी प्रतियोगिताओं के अंतिम चरण के मैच सिगरा स्टेडियम में खेले जाएंगे.