उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस और देवघर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, 475KM का सफर 7 घंटे में; सीधी ट्रेन सेवा से जुड़े 2 बड़े ज्योतिर्लिंग - Banaras to Deoghar Vande Bharat - BANARAS TO DEOGHAR VANDE BHARAT

जल्द ही यूपी को 11वीं और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 6वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. ट्रेन संचालन 15 सितंबर से शुरू हो सकता है. खास बात है कि भगवान शिव के दो बड़े धाम भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन से सीधे जुड़ जाएंगे.

15 सितंबर से चल सकती है वाराणसी से देवघर वंदे भारत.
15 सितंबर से चल सकती है वाराणसी से देवघर वंदे भारत. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 1:02 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 5:22 PM IST

वाराणसी :वंदे भारत ट्रेनों को लेकर रेलवे का उत्तर प्रदेश पर फोकस है. एक दिन पहले ही आगरा से बनारस वंदे भारत की सौगात मिली है. यह आगरा को चौथी और यूपी को मिली 10वीं वंदे भारत है. अब वाराणसी से झारखंड के देवघर वंदे भारत चलाने की तैयारी है. इस तरह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को यह 6वीं और यूपी को 11वीं वंदे भारत की सौगात होगी. इस ट्रेन को पीएम मोदी 15 सितंबर को हरी झंडी दिखा सकते हैं. आइए जानते हैं, काशी विश्वनाथ धाम से देवघर के बैजनाथ धाम जाने वाली वंदे भारत की क्या है समय सारिणी.

बनारस-देवघर वंदे भारत की समय सारिणी :बैजनाथ धाम से विश्वनाथ धाम का रिश्ता और भी मजबूत होने जा रहा है. जिसके लिए 15 सितंबर को पीएम नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखा सकते हैं. यह ट्रेन शाम 6.20 पर वाराणसी कैंट से चलकर रात 1.30 पर झारखंड के देवघर पहुंचेगी. वहीं दोपहर 3.15 पर देवघर से चलकर रात 10.20 पर वाराणसी कैंट पहुंचेगी. रेलवे इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. वाराणसी से देवघर की दूरी करीब 475 किमी है और यह 7 घंटे में यह दूरी तय करेगी. देखा जाए तो सामान्य ट्रेनें यह दूरी तय करने में 9 घंटे तक का समय ले लेती हैं. इस तरह वाराणसी से देवघर जाने के इच्छुक दर्शानार्थियों के लिए यह सफर वंदे भारत चलने से पहले से कहीं ज्यादा सुगम हो जाएगा. बता दें कि भगवान शिव के ये दोनों धाम 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल हैं.

प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्वागत:इस बारे में रेलवे अधिकारियों की मानें तो कैंट के प्लेटफार्म नंबर एक पर इस ट्रेन का स्वागत किया जाएगा. हालांकि संचालन शुरू होने के बाद किस प्लेटफार्म से यह ट्रेन चलाई जाएगी, अभी इसका निर्णय नहीं लिया गया है. इस ट्रेन के संचालन से देवघर जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. वाराणसी से यह ट्रेन 22500 बनाकर देवघर जाएगी तो वहीं 22499 बनाकर देवघर से वाराणसी लौटेगी.

बनारस को मिलेगी छठवीं वंदे भारत

  • बनारस-नई दिल्ली
  • नई दिल्ली-बनारस
  • बनारस-रांची
  • बनारस-आगरा
  • गोमतीनगर-बनारस-पटना
  • बनारस-देवघर

यूपी को मिली कुल 11 वंदे भारत

  • बनारस-नई दिल्ली
  • नई दिल्ली-बनारस
  • बनारस-रांची
  • बनारस-आगरा
  • गोमतीनगर-बनारस-पटना
  • बनारस-देवघर
  • मेरठ-लखनऊ
  • लखनऊ-देहरादून
  • गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज
  • आनंद विहार-अयोध्या धाम
  • आगरा-उदयपुर
  • ताज नगरी से जुड़ेगा बनारस

यहां बता दें कि दो और वंदे भारत हैं, जो यूपी से होकर गुजरती हैं. जिसमें नई दिल्ली-देहरादून और निजामुद्दीन-खजुराहो शामिल हैं. इस तरह से देखा जाए तो यूपी के लिए कुल 13 वंदे भारत हो गई हैं.

ताजनगरी से वाराणसी चलेगी वंदे भारत

रेलवे बोर्ड ने बुधवार को ताजनगरी और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से जोड़ने वाली नई वंदेभारत ट्रेन की घोषणा की. ये नई वंदेभारत एक्सप्रेस प्रयागराज रूट से चलेगी. जो आगरा कैंट से टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज होकर वाराणसी पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस सात घंटे में करीब 573 किमी की दूरी तय करेगी. प्रयागराज यह 5 घंटे 25 मिनट में पहुंचेगी, तो वहीं वाराणसी पहुंचने में 7 घंटे का समय लेगी. आगरा कैंट से वाराणसी के बीच चार स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा. कुल 573 किलोमीटर की दूरी का सफर यह ट्रेन तय करेगी.

टाइम टेबलःरेलवे की ओर आगरा और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजे प्रस्तान करेगी. जो दोपहर एक बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी जो रात 10:20 बजे आगरा कैंट जंक्शन पहुंचेगी. इसमें चेयरकार श्रेणी के दस कोच, दो कोच एग्जीक्यूटिव श्रेणी के होंगे. चेयरकार कोच में 78 सीटें और एग्जीक्यूटिव कोच में 56 सीट होंंगी. रेलवे बोर्ड ने आगरा और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलने की योजना तैयार की है.

यह भी पढ़ें : यूपी को 10वीं वंदे भारत: आगरा से बनारस तक 7 घंटे का सफर तय करेगी, 573KM की दूरी में 5 स्टॉपेज, देखिए- पूरा शेड्यूल - vande bharat express up

Last Updated : Sep 6, 2024, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details