भोपाल: यदि आप अपनी यात्रा में चलते फिरते होटल का मजा लेने चाहते हैं तो आपके लिए जल्द ही ट्रैक पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन उतरने वाली है. इसमें यात्रा करने के बाद आप प्लेन की वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी को भी भूल जाएंगे. इस ट्रेन में आपको अपनी यात्रा उबाउ नहीं लगेगी. इसका पूरा ध्यान कोच के इंटीरियर और अन्य गैजेट में दिया गया है. एक सितंबर को रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वंदे भारत स्लीपर का फर्स्ट लुक जारी किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन का मुआयना करते हुए इसकी अन्य खासियतों के बारे में भी बताया.
ऑटोमेटिक गेट के साथ कई फैसिलिटी से लैस है वंदे भारत स्लीपर
इंडियन रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी दी गई हैं. इसमें ऑटोमेटिक और मार्डन कम्युनिकेशन वाले दरवाजे हैं. गंध रहित शौचालय के साथ बैठक और लगेज रखने की पर्याप्त जगह है. यह यूएसबी चार्जिंग के साथ इंटीग्रेटेड लाइटिंग सिस्टम, दिव्यांगो के लिए खास बर्थ और टॉयलेट, माड्यूलर पैंट्री कार, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम और विजुअल इंफर्मेशन सिस्टम से लैस है.
गर्म पानी और नहाने की सुविधा भी मिलेगी
यदि आप एसी फर्स्ट क्लास में यात्रा करते हैं तो वहां गर्म पानी और नहाने की सुविधा भी मिलेगी. सभी कोच की बर्थ पर बेहतर कुशनिंग और ऊपर चढ़ने के लिए मार्डन सीढ़ियां हैं. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. वंदे भारत स्लीपर में 15 कोच होंगे. इसमें 11 एसी थ्री टियर कोच, 4 एसी टू टियर कोच और एक एसी फर्स्ट क्लास कोच होगा. साथ ही ट्रेन मेंटेनेंस करने वाली टीम के लिए अलग केबिन होगा, जहां वो आराम भी कर सकेंगे.
यात्रियों की सुरक्षा का भी रखा पूरा ख्याल
इस ट्रेन में रेल यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है. इसमें क्रैश बफर और कपलर्स के साथ आग जैसी दुर्घटनाओं से बचाने के लिए आधुनिक इक्यूपमेंट लगाए गए हैं. खास बात यह है कि इसमें सीसीटीवी लगे हैं, जिससे कंट्रेाल रुम में बैठे आरपीएफ के जवान कोच की सीधी निगरानी कर सकेंगे. आपातकालीन घटनाओं पर तुरंत सहायता मुहैया कराई जाएगी.