मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वंदे भारत स्लीपर कोच का देखिए फर्स्ट लुक, भूल जाएंगे प्लेन की सवारी, होटल की तरह है इंटीरियर - Vande Bharat Sleeper First look - VANDE BHARAT SLEEPER FIRST LOOK

वंदे भारत स्लीपर कोच का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वंदे भारत स्लीपर का फर्स्ट लुक जारी किया. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी दी गई हैं. एसी फर्स्ट क्लास में गर्म पानी और नहाने की सुविधा भी मिलेगी.

VANDE BHARAT SLEEPER EXPRESS
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 11:06 PM IST

भोपाल: यदि आप अपनी यात्रा में चलते फिरते होटल का मजा लेने चाहते हैं तो आपके लिए जल्द ही ट्रैक पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन उतरने वाली है. इसमें यात्रा करने के बाद आप प्लेन की वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी को भी भूल जाएंगे. इस ट्रेन में आपको अपनी यात्रा उबाउ नहीं लगेगी. इसका पूरा ध्यान कोच के इंटीरियर और अन्य गैजेट में दिया गया है. एक सितंबर को रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वंदे भारत स्लीपर का फर्स्ट लुक जारी किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन का मुआयना करते हुए इसकी अन्य खासियतों के बारे में भी बताया.

वंदे भारत स्लीपर कोच का फर्स्ट लुक देखिए (ETV Bharat)

ऑटोमेटिक गेट के साथ कई फैसिलिटी से लैस है वंदे भारत स्लीपर

इंडियन रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी दी गई हैं. इसमें ऑटोमेटिक और मार्डन कम्युनिकेशन वाले दरवाजे हैं. गंध रहित शौचालय के साथ बैठक और लगेज रखने की पर्याप्त जगह है. यह यूएसबी चार्जिंग के साथ इंटीग्रेटेड लाइटिंग सिस्टम, दिव्यांगो के लिए खास बर्थ और टॉयलेट, माड्यूलर पैंट्री कार, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम और विजुअल इंफर्मेशन सिस्टम से लैस है.

गर्म पानी और नहाने की सुविधा भी मिलेगी

यदि आप एसी फर्स्ट क्लास में यात्रा करते हैं तो वहां गर्म पानी और नहाने की सुविधा भी मिलेगी. सभी कोच की बर्थ पर बेहतर कुशनिंग और ऊपर चढ़ने के लिए मार्डन सीढ़ियां हैं. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. वंदे भारत स्लीपर में 15 कोच होंगे. इसमें 11 एसी थ्री टियर कोच, 4 एसी टू टियर कोच और एक एसी फर्स्ट क्लास कोच होगा. साथ ही ट्रेन मेंटेनेंस करने वाली टीम के लिए अलग केबिन होगा, जहां वो आराम भी कर सकेंगे.

यात्रियों की सुरक्षा का भी रखा पूरा ख्याल

इस ट्रेन में रेल यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है. इसमें क्रैश बफर और कपलर्स के साथ आग जैसी दुर्घटनाओं से बचाने के लिए आधुनिक इक्यूपमेंट लगाए गए हैं. खास बात यह है कि इसमें सीसीटीवी लगे हैं, जिससे कंट्रेाल रुम में बैठे आरपीएफ के जवान कोच की सीधी निगरानी कर सकेंगे. आपातकालीन घटनाओं पर तुरंत सहायता मुहैया कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली और उज्जैन के बीच दूरियां खत्म, आ गई रफ्तार की सौदागर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, ये है रूट

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेल मंत्री बोले- यात्री तीन महीने में उठा सकेंगे वंदे भारत स्लीपर का लाभ

एमपी को मिलेंगी 2 वंदे भारत ट्रेन

मध्यप्रदेश को जल्द ही 2 वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली हैं. दोनों स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें भोपाल से चलेंगी. एक ट्रेन भोपाल से बिहार की राजधानी पटना और दूसरी भोपाल से मुंबई के बीच चलेगी. दोनों ट्रेनें दिसंबर तक मिलने की संभावना है. खास बात यह है कि इसका किराया भी राजधानी एक्सप्रेस के जितना ही होगा. लेकिन यह कम समय में यात्री को उसके स्थान पर छोड़ेंगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि "यह ट्रेन मिडिल क्लास के हिसाब से तैयार की गई है. जो 800 से 1200 किलोमीटर की दूरी के हिसाब से तैयार की गई है. अगर कोई यात्री रात में 10 बजे ट्रेन में सवार होगा तो वह सुबह तक अपने स्थान पर पहुंच जाएगा."

Last Updated : Sep 1, 2024, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details