वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में स्कॉर्पियो सवार लोगों ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज लगी कि साइकिल सवार नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस हादसे के बाद मौक पर पहुंचे छात्रों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन करने लगे. छात्रों ने देर रात करीब दो बजे तक हंगामा काटा. स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ की और वीसी कार्यालय पर भी पथराव किया. मामले में पुलिस ने 5 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कैंपस में डालमिया हॉस्टल के बाहर एक व्यक्ति को देर शाम स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. हादसा होने के बाद मौके से आरोपी फरार हो गए. वहीं इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिसर के छात्रों और सुरक्षाकर्मियों ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक के पास मिले श्रम कार्ड से उसकी पहचान कृष्ण चंद्र के रूप में हुई है. जिस समय यह हादसा हुआ, वह कैंपस से होते हुए साइकिल लेकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. गाड़ी पर सपा और भाजपा के झंडे लगे हुए थे.
मौके पर मौजूद छात्रों का कहना है कि डालमिया हॉस्टल मोड़ पर स्कॉर्पियो ने पांडेय हवेली, दशाश्वमेध के रहने वाले साइकिल सवार कृष्ण चंद्र को काफी तेज धक्का मार दिया, जिससे वे साइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.