पंचकूला: भाजपा की स्टार प्रचारक एवं महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन ने कालका में अंबाला लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में रोड शो निकाला. ये रोड शो ऑस्कर रिजॉर्ट से काली माता मंदिर तक निकाला गया. इस दौरान वानती ने लोगों से कमल के फूल पर वोट देने की अपील की. इस दौरान महिला मोर्चा ने जोश व उत्साह के साथ जमकर भारत माता की जय के नारे लगाए.
पंचकूला में वानती श्रीनिवासन का रोड शो: रोड शो में स्टार प्रचारक वानाथी श्रीनिवासन ने युवाओं और महिलाओं में जोश भरते हुए कहा कि ये चुनाव युवाओं का उज्जवल भविष्य तय करेगा. इस दौरान उनके साथ भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया समेत जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, कालका विधानसभा चुनाव प्रभारी विशाल सेठ, विधानसभा संयोजक विनोद सावर्णि मौजूद रहे. रोड शो में जगह-जगह श्रीनिवासन का स्वागत किया गया.
बंतो कटारिया को बड़े अंतर से जीताने की अपील: वानाथी श्रीनिवासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 25 मई को बंतो कटारिया को बड़े अंतर से जीत दिलाकर दिल्ली भेजें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार तेज गति से विकास कर रहा है और दुनिया में भारत का नाम ऊंचा हुआ है.
बबली रावत साथियों समेत भाजपा में शामिल: रोड शो के दौरान वार्ड नंबर-18 के बबली रावत अपने कई साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए.