दुर्ग: वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन ने सतनामी समाज के लिए बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने कहा है, "भिलाई के सबसे बड़े जैतखाम को तीर्थ स्थल के रूप में डेवलप किया जाएगा. साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी उसका विस्तार किया जाएगा. इससे पहले विधायक ने विभिन्न समाजों को सामुदायिक भवन के लिए 5-5 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की थी.
गुरु घासीदास को किया नमन:इस बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक रिकेश सेन ने कहा, "वैशाली नगर विधानसभा में भिलाई दुर्ग अंतर्गत लाखों परिवार बाबा घासीदासजी को मानते हैं. उनके संदेशों को आत्मसात कर उन्हें अपने जीवन में लागू करते रहे हैं. गुरू घासीदास के मनखे-मनखे एक समान के संदेश को हम सभी मानते हैं. दिल्ली के कुतुब मीनार से भी बड़ा जैतखाम गिरौदपुरी धाम में है, लेकिन वहां तक अभी भी कई लोग दर्शन को नहीं पहुंच पाते हैं. इसलिए मैंने ये बड़ा निर्णय लिया है कि दुर्ग जिले में जैतखाम बनवाऊंगा"