रायपुर: सीएम विष्णु देव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर अलग अलग संवर्गों में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं. सीएम के निर्देश के बाद नोटिफिकेशन जारी करने और आवेदन की लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. इसी कड़ी में पुलिस विभाग में सहायक उपनिरीक्षक एम के खाली पड़े 263 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु होने वाली है. वित्त विभाग ने इन भर्तियों की मंजूरी भी दे दी है. युवाओं के लिए ये एक बेहतनी मौका नौकरी हासिल करने का है.
सहायक उपनिरीक्षक एम के 263 पदों पर होगी भर्ती: दरअसल गृह विभाग की ओर से सहायक उपनिरीक्षक (एम) की भर्ती के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इसकी स्वीकृति दे दी है. सहायक उप निरीक्षक के विभिन्न रेंज में 213 पदों को मंजूरी मिली है. इसमें पुलिस मुख्यालय सामान्य शाखा में 40, रायपुर रेंज में 20, बिलासपुर रेंज में 48, बस्तर रेंज में 28, दुर्ग रेंज में 10, सरगुजा रेंज में 35 और राजनांदगांव में 32 पद शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय में कनिष्ठ श्रेणी, शीघ्रलेखक/सूबेदार (एम) के 50 पदों पर भर्ती को भी स्वीकृति दी गई है.