उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025- 205 नामांकन खारिज, मैदान में बचे 5399 प्रत्याशी, 47 का चुनाव जीतना तय, जानें कैसे - UTTRAKHAND MUNICIPAL ELECTIONS 2025

चुनावी मैदान में कुल 5399 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे. अब तक 205 नामांकन खारिज हुए हैं. जबकि 47 नेताओं का बिना विरोध जीतना तय है.

UTTRAKHAND ELECTION 2025
उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2025, 12:33 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 2:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां जोरों शोरों से चल रही हैं. 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन के दौरान कुल 6433 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन अब नगर निकाय चुनाव में कुल 5,399 प्रत्याशी चुनावी मैदान हैं. इसमें से नगर प्रमुख/ अध्यक्ष पद के लिए 514 प्रत्याशी और सभासद/सदस्य के लिए 4885 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा 47 प्रत्याशियों की चुनाव में जीत सुनिश्चित मानी जा रही है. हालांकि, नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कुल 205 नामांकन पत्रों को खारिज किया गया था. इसके साथ ही नाम वापसी की अंतिम तिथि यानी 2 जनवरी को 782 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है.

निर्दलीय उम्मीदवारों को आज दिया जाएगा चुनाव चिन्ह: उत्तराखंड में कुल 100 नगर निकायों पर चुनाव हो रहे हैं. इसमें 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं. प्रदेश के 11 नगर निगमों के नगर प्रमुख के लिए कुल 72 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जबकि सभासद पदों के लिए 2009 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

जानें किस सीट से कितने प्रत्याशी? (SOURCE: ETV BHARAT)

इसी तरह, 43 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 211 प्रत्याशी और नगर पालिका सदस्य के लिए 1596 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा, 46 नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 231 प्रत्याशी और नगर पंचायत सदस्य के लिए 1280 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशियों को 3 जनवरी यानि आज चुनाव चिन्ह वितरित किया जाएगा.

जानें किस सीट से कितने प्रत्याशी? (SOURCE: ETV BHARAT)

नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 2 जनवरी 2025 को नाम वापसी के दिन नगर प्रमुख नगर निगम के 25 नाम, सभासद नगर निगम के 217 नाम, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के 51 नाम, सदस्य नगर पालिका परिषद के 218 नाम, अध्यक्ष नगर पंचायत के 57 नाम, सदस्य नगर पंचायत के 214 नाम वापस लिए गए है.

यानी नगर प्रमुख/अध्यक्ष के कुल 133 नाम और सभासद/सदस्य के कुल 649 नाम वापस लिए गए. इसके साथ ही एक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद और दो अध्यक्ष नगर पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके साथ ही 14 सभासद नगर निगम, 20 सदस्य नगर पालिका परिषद और 10 सदस्य नगर पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए. यानी कुल 47 पदों के लिए प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.

ये भी पढ़ें-नगर निगम चुनाव: हल्द्वानी में SP प्रत्याशी शोएब अहमद ने नामांकन लिया वापस, अब कांग्रेस-बीजेपी में सीधा मुकाबला

ये भी पढ़ें-कांग्रेस-भाजपा के मेयर प्रत्याशियों के बीच तेज हुई जुबानी जंग, कैंडिडेट्स खरीदने के आरोप

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव: वोटिंग से पहले ये सीट जीत गई बीजेपी, जानिए कैसे

Last Updated : Jan 3, 2025, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details