देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने राज्य के सभी 13 जिलों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है. हालांकि कुछ जिलों में आसमान में हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं. इस बीच खास बात यह है कि पिछले कई दिनों से मौसम सामान्य रहने के बीच पारा भी चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. राजधानी देहरादून में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान के 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना व्यक्त की है.
इस बार सूखा जा रहा ठंड का सीजन: प्रदेश में फरवरी महीने के कुछ दिनों को छोड़ दिया जाए, तो अधिकतर समय राज्य में बारिश या बर्फबारी नहीं देखने को मिली है. स्थिति यह है कि इस सीजन में अधिकतर समय सूखा ही रहा है. इसका असर सामान्य जनजीवन और तमाम क्रियाकलापों पर भी देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि फरवरी महीने का तीसरा हफ्ता भी साफ मौसम के साथ शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी राज्य भर में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. राज्यभर में किसी भी जिले के लिए किसी भी तरह की चेतावनी मौसम विभाग की तरफ से जारी नहीं की गई है.