देहरादून: उत्तराखंड में प्रस्तावित नगर निकायों के चुनाव को लेकर उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं, जिसके तहत हाल ही में बनाई गई नगर पंचायत गुप्तकाशी, नगर पंचायत नंदानगर और नगर पंचायत मुनस्यारी की निर्वाचन नामावलियों को ठीक किए जाने के लिए कार्यक्रम जारी किए गए हैं. साथ ही देहरादून, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर निगम की निर्वाचन नामावलियों को दुरुस्त किए जाने संबंधित कार्यक्रम भी जारी किए गए हैं. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आज आदेश जारी कर दिए हैं.
गुप्तकाशी और नंदानगर में सितंबर से शुरू होगा कार्यक्रम:जारी आदेश के अनुसार, नई नगर पंचायतें गुप्तकाशी, नंदानगर और मुनस्यारी के निर्वाचन नामावलियों को ठीक करने के लिए कार्यक्रम 9 सितंबर से शुरू होगा. साथ ही 8 नवंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. तय कार्यक्रम के अनुसार, 13 सितंबर से 27 सितंबर तक घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण किया जाएगा. 28 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रारूप नामावली की रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
30 अक्टूबर तक दावे और आपत्तियों का होगा निस्तारण:एक अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डाटा एंट्री की जाएगी. 19 अक्टूबर को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक निर्वाचक नामावलियों की त्रुटियों को दूर किए जाएगा. 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक जानकारियां अपडेट की जाएंगी. इसके बाद 8 नवंबर की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.