उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव में तय की गई प्रत्याशियों के खर्च की सीमा, निर्वाचन आयोग ने जारी की लिस्ट - MUNICIPAL ELECTIONS 2024

नगर निकाय चुनाव 2024 को लेकर उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च की सीमा तय कर दी है.

Etv Bharat
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 5:55 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग इन दिनों नगर निकाय चुनावों की तैयारी में जुटा हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि इसी साल 25 दिसंबर से पहले राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश में निकाय चुनाव करा देगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के खर्च की सीमा तय कर दी है. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आदेश जारी कर दी है. जारी आदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकतम चुनाव व्यय और लेखा प्रस्तुति आदेश 2024 लागू कर दिया है.

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमारकी ओर से जारी आदेश के अनुसार नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में तमाम पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा निर्धारित कर दी है. प्रत्याशियों के लिए तय किए गए चुनाव खर्च सीमा के अनुसार नगर प्रमुख नगर निगममें 40 वार्डों तक के लिए 20 लाख रुपए, 41 से 60 वार्डों तक के लिए 25 लाख रुपए, 61 या फिर उससे अधिक वार्डों के लिए 30 लाख रुपएकी चुनाव खर्च सीमा तय की गई है.

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की लिस्ट (फोटो- उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग)

इसी क्रम में उप नगर प्रमुख नगर निगम के लिए दो लाख रुपए और सभासद नगर निगम के लिए तीन लाख रुपए तय किए गए है. इसके साथ ही अध्यक्ष नगर पालिका परिषद में 10 वार्ड तक के लिए छह लाख रुपए और 10 से अधिक वार्डों के लिए आठ लाख रुपए तय किया गया है.

वहीं, सदस्य नगर पालिका परिषद के लिए 80 हजार रुपए, नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए तीन लाख रुपएऔर सदस्य नगर पंचायत के लिए 50 हजार रुपये की चुनाव खर्च सीमा निर्धारित की गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रशासन प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का निरीक्षण करेगा और उसके लेखा-जोखे की सख्त निगरानी भी रखेगा.

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की लिस्ट (फोटो- उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग)

प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों और जमानत धनराशि भी की गई तय:

  • नगर प्रमुख नगर निगम पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 800 रुपएऔर एससी/ एसटी/ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 400 रुपएतय किया गया है.
  • इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियोंको जमानत धनराशि 12,000 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 6,000 रुपए तय किया गया है.
  • वहीं, उप नगर प्रमुख नगर निगम पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियोंको नामांकन पत्र के लिए 400 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 200 रुपए तय किया गया है.
  • इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियोंको जमानत धनराशि 5,000 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियोंके लिए 2500 रुपए तय किया गया है.
  • सभासद नगर निगम पदपर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 400 रुपएऔर एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 200 रुपए तय किया गया है.
  • इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 4,000 रुपएऔर एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 2,000 रुपए तय किया गया है.
  • अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पदपर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 500 रुपएऔर एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 250 रुपएतय किया गया है.
  • इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियोंको जमानत धनराशि 6,000 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए3,000 रुपए तय किया गया है.
  • सदस्य नगर पालिका परिषद पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 200 रुपएऔर एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियोंके लिए 100 रुपए तय किया गया है.
  • इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियोंको जमानत धनराशि 1500 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए750 रुपए तय किया गया है.
  • अध्यक्ष नगर पंचायत पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 200 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 100 रुपएतय किया गया है.
  • इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 3000 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 1500 रुपए तय किया गया है.
  • सदस्य नगर पंचायत पदपर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 100 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 50 रुपएतय किया गया है.
  • इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 600 रुपएऔर एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 300 रुपएतय किया गया है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details