देहरादूनःलोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में 4 जून को मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद चुनाव नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा. इसके बाद उत्तराखंड सरकार की ओर से निकाय चुनाव की रणनीतियों पर जोर दिया जाएगा. निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग लगातार अपनी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुटा हुआ है. निर्वाचन आयोग के अनुसार उनकी लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है. ऐसे में चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद मात्र 28 दिन के भीतर निकाय चुनाव की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी.
निकायों के आरक्षण को लेकर उत्तराखंड सरकार काम कर रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता हटने के बाद राज्य सरकार निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया को तेज कर देगी. आरक्षण की प्रक्रिया तैयार होने के बाद जैसे ही आरक्षण का रोस्टर राज्य निर्वाचन आयोग सरकार को सौपेंगा, उसके बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग अपनी प्रक्रियाएं पूरी कर चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगा. संभावना जताई जा रही है कि जून अंत तक राज्य सरकार निकायों के आरक्षण का रोस्टर तैयार कर राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप देगा. ऐसे में जून के लास्ट या फिर जुलाई के फर्स्ट वीक में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है.